
Increase in Capital Expenditure: MP ने अब तक का सबसे अधिक 66 हजार 218 करोड रुपए का निर्यात
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्री परिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में बताया कि चालू वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही में पूंजीगत व्यय में वृद्धि वाले प्रथम तीन राज्यों में मध्य प्रदेश ने अपना स्थान बनाया है। कैग के आंकड़ों के अनुसार देश के 16 राज्यों ने पिछले वर्ष की तुलना में पूंजीगत व्यय में वृद्धि दर्ज की है। गुजरात 65%, उत्तर प्रदेश 42%, और मध्य प्रदेश की उपलब्धि 41% है। साल दर साल वृद्धि के साथ मध्य प्रदेश का यह सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रदेश की इस उपलब्धि के लिए मंत्री परिषद के सभी साथियों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024- 25 में मध्य प्रदेश ने निर्यात में अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए अब तक का सबसे अधिक 66 हजार 218 करोड रुपए का निर्यात किया है। निर्यात में 6% की बढ़ोतरी हुई है, जो फार्मास्यूटिकल, इंजीनियरिंग गुड्स और सोया उत्पादों में निर्यात बढ़ने के फल स्वरुप हुई है। राष्ट्रीय स्तर पर निर्यात में मध्य प्रदेश की रैंकिंग 15 से 11 हो गई है ।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मंत्री परिषद ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू करने के लिए उनका आभार माना। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इसमें निजी क्षेत्र में नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15000 सरकार की ओर से दिए जाएंगे। देश में 3 करोड़ 50 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा ।इस योजना से राज्य में औद्योगिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि हर्ष का विषय है कि इस दीपावली पर देश को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। नई जनरेशन के लिए जीएसटी रिफॉर्म लागू किए जाएंगे। इससे दैनिक उपयोग की चीजें सस्ती होंगी और टैक्स में भी कमी आएगी।





