Increased Demand for Electricity : गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की मांग तेजी से बढ़ी!
Indore : एक सप्ताह से सूरज देवता अपने रौद्र रूप दिखा रहे हैं। इससे भीषण गर्मी पड़ रही है। शहरवासियों को गर्मी से निजात पाने के लिए 24 घंटे कूलर-एसी चलाने पड़ रहे हैं। इससे शहर में बिजली की डिमांड उच्च स्तर पर पहुंच गई है। तीन दिन में यह पौने छह सौ मेगावॉट के करीब दर्ज की जा रही है।
मप्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, तीन दिनों में जो आंकड़ा दर्ज किया गया है वह इस वर्ष का उच्चतम स्तर का है। इसके बाद भी बिजली कंपनी लगातार उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करने की कोशिश कर रही है। आंकड़ों के हिसाब से शहर में तीन दिनों में तीन करोड़ 65 लाख यूनिट से भी अधिक बिजली की आपूर्ति की गई है। तापमान में हुई बढ़ोतरी के कारण लोगों को लगातार कूलर-एसी आदि चलाना पड़ रहे हैं, इस कारण बिजली की डिमांड अचानक बढ़ गई है।
लगातार बिजली की सप्लाई के कारण ट्रांसफॉर्मर आदि भी गर्म हो रहे हैं, जिन्हें भी किसी तरह ठंडा किया जा रहा है, ताकि हादसे को भी टाला जा सके। बिजली कंपनी का अमला भी लगातार आपूर्ति के लिए सतर्क रहता है। मैदानी कर्मचारी-अधिकारी गर्मी की परवाह किए बगैर अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं ताकि शहरवासियों को परेशानी नहीं उठानी पड़े।