Increased Frequency of 4 Trains : छुट्टियों को देखते हुए 4 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए 

कुछ ट्रेनों को करीब दो महीने तक बढ़ाया गया 

257

Increased Frequency of 4 Trains : छुट्टियों को देखते हुए 4 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए 

  Indore : छुट्टियों के समय रेलगाडियों में यात्रियों की ज्यादा भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर वर्तमान में परिचालित की जा रही चार जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्‍तारित करने का फैसला किया गया है। ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है :

गाड़ी संख्‍या 01905 कानपुर-सेंट्रल अहमदाबाद सुपर फास्‍ट स्‍पेशल 2 जनवरी से 27 फरवरी 2023 तक कानपुर सेंट्रल से प्रति सोमवार को तथा गाड़ी संख्‍या 01906 अहमदाबाद कानपुर सेंट्रल सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 3 जनवरी से 28 फरवरी 2023 तक अहमदाबाद से प्रति मंगलवार को चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 04165 आगरा कैंट-अहमदाबाद सुपर फास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन 4 जनवरी से 22 फरवरी 2023 तक आगरा कैंट से प्रति बुधवार को तथा गाड़ी संख्‍या 04166 अहमदाबाद-आगरा कैंट सुपर फास्‍ट स्‍पेशल 5 जनवरी से 23 फरवरी 2023 तक अहमदाबाद से प्रति गुरूवार को चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 04167 आगरा कैंट-अहमदाबाद सुपर फास्‍ट स्‍पेशल 1 जनवरी से 26 फरवरी 2023 तक आगरा कैंट से प्रति रविवार को तथा गाड़ी संख्‍या 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट सुपर फास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन 2 जनवरी से 27 फरवरी 2023 तक अहमदाबाद से प्रति गुरूवार को चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09007 बलसाड़-भिवानी साप्‍ताहिक स्‍पेशल 5 जनवरी से 23 फरवरी 2023 तक बलसाड़ से प्रति गुरूवार को तथा गाड़ी संख्‍या 09008 भिवानी-बलसाड़ स्‍पेशल ट्रेन 6 जनवरी से 24 फरवरी तक भिवानी से प्रति शुक्रवार को चलेगी।