Increased Frequency of Trains : रतलाम मंडल से गुजरने वाली 8 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए!

1977

Increased Frequency of Trains : रतलाम मंडल से गुजरने वाली 8 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए!

जानिए, कौनसी है वो ट्रेनें जिनके फेरे बढ़ाने का फैसला किया गया!

Indore : ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जा रही 8 ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेनों के फेरे को पुन: बढ़ाया जा रहा है। ट्रेनों के पुन: विस्‍तारित फेरों का विवरण निम्‍नानुसार है।

● अजमेर जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09621 अजमेर – बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 4 अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक चलेगी।

● बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस – अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 5 अगस्त से 26 अगस्त 2024 तक चलेगी।

● बीकानेर जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्या 04711 बीकानेर – बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 7 अगस्त से 28 अगस्त 2024 तक चलेगी।

● बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 04712 बांद्रा टर्मिनस – बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 8 अगस्त से 29 अगस्त 2024 तक चलेगी।

● बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर – साईंनगर शिरडी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 3 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक चलेगी।

● साईंनगर शिरडी से चलने वाली गाड़ी संख्या 04716 साईंनगर शिरडी – बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 4 अगस्त से 1 सितंबर 2024 तक चलेगी।

● अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09625 अजमेर – दौंड साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 1 अगस्त से 29 अगस्त 2024 तक चलेगी।

● दौंड से चलने वाली गाड़ी संख्या 09626 दौंड-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 2 अगस्त 2024 से 30 अगस्त तक चलेगी।

● गाड़ी संख्या 09622 एवं 04712 के विस्तारित फेरो की बुकिंग 1 अगस्त 2024 से सभी पीआरएस एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

यात्री ट्रेनों की आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन सहित अन्‍य जानकारियों के लिए कृपया  www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।