Increased Property Tax : 531 कॉलोनियों का संपत्ति कर बढ़ाया, खुद का क्षेत्र बचाया! 

बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाने की महापौर की घोषणा झूठी निकली! 

399

Increased Property Tax : 531 कॉलोनियों का संपत्ति कर बढ़ाया, खुद का क्षेत्र बचाया! 

Indore : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर नगर निगम का नया बजट पेश किया। महापौर ने अपने बजट भाषण में कहा था कि बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया। लेकिन, नगर निगम के चालू वित्त वर्ष के बजट में 531 कालोनियों का संपत्ति कर करीब 25% तक बढ़ा दिया। महापौर ने बजट भाषण के दौरान नया टैक्स न लगाने और न नया टैक्स बढ़ाने की जो घोषणा की थी वो झूठी साबित हुई।

कांग्रेस MLA ने कहा कि जब महापौर के द्वारा अपने कार्यकाल का पहला बजट प्रस्तुत किया तो अपने बजट भाषण में उन्होंने दावा किया था कि न तो कोई नया कर लगाया जा रहा है और न किसी टैक्स की दर में वृद्धि की जा रही है। एक तरफ यह दावा किया जा रहा था तो दूसरी तरफ गुपचुप तरीके से 531 कालोनियों के संपत्ति कर की दर में परिवर्तन किया गया।

इन कॉलोनियों को संपत्ति कर निर्धारण के रेट जोन में परिवर्तन कर इनके कर की राशि को बढ़ाया गया है। जो कॉलोनी अब तक रेट जोन नंबर-1 में आती थी, उसे रेट जोन नंबर-2 में कर दिया गया। जो कॉलोनी रेट जोन नंबर-2 में आती थी उसे रेट जोन नंबर-3 में कर दिया गया। इस तरह का इन सभी कॉलोनियों के साथ किया गया।  इन्हें एक श्रेणी आगे के रेट जोन में कर दिया गया। निगम के इस करतब से इन कॉलोनियों में स्थित संपत्तियों के संपत्ति कर में 25% तक का इजाफा हो गया है।

संजय शुक्ला ने कहा कि महापौर द्वारा यह पूरा करतब विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1, 2, 3 और 5 के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों में किया गया है। महापौर के खुद के निवास वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-चार की कॉलोनियों को बचाया गया। शुक्ला ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में जिस क्षेत्र को लिया गया है, उस क्षेत्र में अभी विकास के नाम पर कोई उल्लेखनीय काम नहीं हो सका। इसके बाद भी इन कालोनियों में संपत्ति कर को बढ़ाकर इन कालोनियों के नागरिकों के साथ बदले की भावना से काम लिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि निगम के द्वारा इस फैसले को तत्काल वापस लिया जाएं वरना इन सभी कॉलोनियों के रहवासी आंदोलन करेंगे।