नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता : अब स्वर्गीय गीता बाई की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

492

नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता : अब स्वर्गीय गीता बाई की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

Ratlam : शनिवार की शाम शहर के श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के स्वर्गीय माणकलाल जसमतिया (सोनी) की धर्मपत्नी श्रीमती गीता बाई का आकस्मिक निधन होने पर परिजनों को श्रीमती गीता बाई जसमतिया के नेत्रदान करने की प्रेरणा दी।

इस पर उनके सुपुत्र सत्यनारायण, सूरज तथा सुपोत्र गौरव जसमतिया द्वारा स्वीकृति देने पर समाजसेवी गोविंद काकानी ने बड़नगर के गीता भवन न्यास नेत्रदान प्रभारी डॉ जीएल ददरवाल कुमावत को सूचित किया।

सूचना प्राप्त होते ही वे अपनी टीम के उमाशंकर मेहता, पंकज मोरवाल, परमानंद राठौर के साथ बडनगर से रतलाम पहुंचे और परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति में कार्निया लिया।

काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवम नेत्रम परिवार ने जसमतिया (सोनी) परिवार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। जानकारी हेमन्त मूणत ने दी।