Increasing Crime in Indore : शहर में अपराध बढे, नाईट कल्चर जिम्मेदार, महापौर ने पत्र लिखा!

कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर से कहा 'नाइट कल्चर को बंद करने पर विचार हो!'  

482

Increasing Crime in Indore : शहर में अपराध बढे, नाईट कल्चर जिम्मेदार, महापौर ने पत्र लिखा!

 

Indore : शहर में तेजी से बढ़ते अपराधों पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कलेक्टर इलैया राजा टी और पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर को पत्र लिखा है। पिछले एक सप्ताह के दौरान ही शहर में कई बड़ी आपराधिक घटनाओं से चिंतित महापौर ने इसके लिए नाइट कल्चर को जिम्मेदार बताया है। पत्र में उन्होंने नाइट कल्चर को बंद करने पर विचार करने के लिए कहा है।

IMG 20230820 WA0006

महापौर ने अपने पत्र में लिखा कि इंदौर शहर की अपनी संस्कृति और पहचान है। यह शहर स्वच्छता, व्यवसाय और जनभागीदारी के अतिरिक्त सांस्कृतिक रूप से प्रतिष्ठित है। नाइट कल्चर के नाम पर शहर में रात्रि के समय खुले रहने वाले बाजारों ने समृद्ध सांस्कृतिक शहर की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का काम किया है। नाइट कल्चर के बढ़ते प्रभाव ने सांस्कृतिक अतिक्रमण कर अपराध और अपसंस्कृति को बढ़ावा दिया है।

इन रात्रिकालीन बाजारों के कारण आए दिन नए अपराध हो रहे हैं। दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं और महिलाओं के साथ भी आपराधिक घटनाओं की जानकारी संज्ञान में आ रही है। अतः शहर हित में नाइट कल्वर के नाम पर रात्रिकालीन बाजारों की व्यवस्था पर फिर से विचार करने की आवश्यकता है। लोकतांत्रिक तरीके से शहर के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक कराएं जिससे इस संबंध में उचित निर्णय लिया जा सके।