चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस में बढ़ती तल्ख़ियां!

259

चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस में बढ़ती तल्ख़ियां!

 

– अरुण पटेल की टिप्पणी 

 

मध्य प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर एक- दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने की होड़ सी लग गई है और इसमें कोई किसी से कम नहीं है। सब एक दूसरे से आगे निकलना चाहते हैं। अभी आगाज यह है तो फिर चुनाव पास आते-आते तल्ख़ियां कितनी बढ़ जाएगी इसकी तो अभी कल्पना ही की जा सकती है। आगे-आगे देखते हैं की क्या कुछ और देखने-सुनने को मिलता है। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे अजय सिंह उर्फ राहुल भैया का कहना है कि चुनाव से पहले ही भाजपा ने अपनी पराजय स्वीकार कर ली है और जनता का आक्रोश भाजपा सरकार के पतन की इबारत लिख रहा है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय राज्य मंत्री और नरसिंहपुर से भाजपा के घोषित उम्मीदवार प्रहलाद पटेल का कहना है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने हमारे ऊपर कोयला चोरी के झूठे आरोप लगाए हैं और मेरे छोटे भाई ने उन्हें नोटिस दिया है।

अजय सिंह ने प्रदेश में कांग्रेस के विधानसभा चुनाव में 150 सीटों की जीत का दावा करते हुए कहा है कि सरकार के खिलाफ जनता के आक्रोश को देख कर भाजपा चुनाव के पहले ही अपनी पराजय स्वीकार कर चुकी है| अजय सिंह ने कहा कि केंद्र के मंत्रियों को विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए मजबूर करना भाजपा की हताशा और निराशा का परिचायक है। नरसिंहपुर जिले में  अजय सिंह ने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने में निकाली जा रही कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा में उमड़ रहा जनसैलाब भाजपा सरकार के पतन की कहानी लिख रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो भाजपा सरकार के कुशासन से परेशान न हो।

वहीं दूसरी ओर प्रहलाद पटेल ने भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ‘राहुल’ के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि अजय सिंह राहुल नरसिंहपुर गए थे और उन्होंने कहा था कि प्रहलाद पटेल कोयला मंत्री थे और कोयला घोटाले में शामिल थे। प्रहलाद पटेल ने कहा- मैं क्योंकि उम्मीदवार हूं। कांग्रेस के नेता अजय सिंह राहुल नरसिंहपुर गए थे और वहां कहा कि मैं कोयला मंत्री था और कोयला घोटाले में शामिल था। इस बात पर किसी मीडिया ने संज्ञान नहीं लिया लेकिन, वह वीडियो मैंने देखा। मेरे छोटे भाई ने उन्हें नोटिस जारी किया है, मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस तथ्यों से परे रहती है।

प्रहलाद पटेल ने कहा कि अजय सिंह के साथ में जो नाम जुड़ा है ‘राहुल’, मुझे लगता है कि उसी राहुल नाम का इफैक्ट है कि वे इस सीमा तक चले गए। 2005 से 2009 के बीच में जो कोयला घोटाला हुआ उस पर कैग ने 2012 में रिपोर्ट दी थी, सौभाग्य से मैं 2004 से लेकर 2014 तक सांसद भी नहीं था मंत्री तो दूर की बात है। ऐसी अनर्गल बातें जो तथ्य से इतनी परे हों करना निहायत ही अनुचित है, अगर मैं  सांसद भी होता तो भी बात अलग होती। ऐसा लगता है कि प्रदेश में अब चुनाव जितने नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे ही तल्ख़ियां कुछ बढ़ती जा रही है। अभी तो यह आगाज है देखते हैं आगे-आगे और क्या देखने और सुनने को मिलता है।