IND V/S SL : सूर्य कुमार की कप्तानी में भारत ने 2nd वन-डे भी जीता! 

श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, दो नए कीर्तिमान भी बनाए!

37

IND V/S SL : सूर्य कुमार की कप्तानी में भारत ने 2nd वन-डे भी जीता! 

Pallikal (Sri Lanka) : श्रीलंका में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है। रविवार को पल्लीकेल में खेले गए 3 मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को डीएलएस मेथड के चलते 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस सीरीज को जीतने के साथ ही सूर्य कुमार कप्तानी में टीम इंडिया ने 2 बड़े रिकॉर्ड भी बनाए।

टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम ने गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में श्रीलंका 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बोर्ड पर लगा पाई। श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक 53 रन कुसल परेरा ने बनाए। भारत की ओर से 3 विकेट रवि बिश्वोई ने लिए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या के हाथ 2-2 सफलता लगी।

श्रीलंका ने भले ही पहले बल्लेबाजी कर 9 विकेट पर 161 रन बनाए थे। लेकिन भारतीय पारी के पहले ही ओवर में बारिश हो गई। ऐसे में 162 रन का टारगेट घटकर 8 ओवर में डीएलएस के चलते 78 रन का हो गया। यह टारगेट टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 6.3 ओवर में चेज कर लिया और डीएलएस मेथड के चलते 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। यशस्वी जायसवाल ने 30, सूर्यकुमार यादव ने 26 तो हार्दिक पंड्या ने नाबाद 22 रन बनाए।

टी20 की 77वीं द्विपक्षीय सीरीज जीतने का रिकॉर्ड 

इंडिया टीम ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में हराकर सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली। सीरीज का आखिरी टी20 अब औपचारिकता ही रह गया। ऐसे में यह भारत ने टी20 में 77वीं द्विपक्षीय सीरीज जीती है, जोकि किसी भी टीम द्वारा पूरे वर्ल्ड में सबसे ज्यादा है।

श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 जीत

टीम इंडिया ने श्रीलंका को यह 21वीं बार टी20 में हराया। यह टी20 फॉर्मेट में भारत की किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत है। इससे पहले उन्होंने टी20 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को 20-20 बार हरा रखा था।