
IND vs AUS: एडिलेड में 17 साल बाद हारा भारत, वनडे सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा
जानिए इस हार पर क्या बोले कप्तान गिल
Adelaide: भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 17 साल बाद भारत को एडिलेड की सरजमीं पर परास्त किया।
मैच का हाल: भारत की पारी 264/9 पर सिमटी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए।
कप्तान रोहित शर्मा ने 73 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर (46) और अक्षर पटेल (38) ने अहम योगदान दिया।
हालांकि, मध्यक्रम में लगातार विकेट गिरने से टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम ज़म्पा और शॉन एबॉट ने कसी हुई गेंदबाजी की, दोनों ने मिलकर चार विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो- कूपर कॉनॉली और मैथ्यू शॉर्ट
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन युवा बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (74) और कूपर कॉनॉली (61)* ने शानदार साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया।
कॉनॉली ने अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को दो विकेट से जीत दिलाई।
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए, लेकिन फील्डिंग में कई अहम मौके गंवाने से मैच हाथ से निकल गया।
शुभमन गिल बोले- “जब कैच छोड़ते हैं, तो मैच छोड़ देते हैं”
पहली बार बतौर वनडे कप्तान सीरीज खेल रहे शुभमन गिल ने हार पर नाराज़गी जताते हुए कहा-
“हमने कुछ आसान कैच छोड़े। इस स्तर पर ऐसी गलतियों की गुंजाइश नहीं होती। गेंदबाजों ने मेहनत की, लेकिन फील्डिंग ने निराश किया।”
भारत का एडिलेड में 17 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
इस हार के साथ भारत का एडिलेड ओवल में 17 वर्षों से चला आ रहा ‘अनबीटन रन’ खत्म हो गया।
भारत ने 2008 के बाद से इस मैदान पर कोई वनडे नहीं गंवाया था।
ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत से न सिर्फ सीरीज अपने नाम की बल्कि युवा खिलाड़ियों के दम पर भविष्य की झलक भी पेश की।
अब क्या आगे?
तीसरा और अंतिम वनडे आगामी रविवार को खेला जाएगा, जो भारतीय टीम के लिए ‘सम्मान बचाने’ का मुकाबला होगा।
गेंदबाजी संयोजन और फील्डिंग में सुधार के बिना भारत के लिए वापसी मुश्किल मानी जा रही है।





