IND vs NZ: आज इंदौर में होगा सीरीज का फैसला: कीवी टीम के सामने इतिहास बनाने का अवसर

_तीसरा वनडे मुकाबला होलकर स्टेडियम में, भारत और न्यूजीलैंड के बीच कांटे की टक्कर तय_

88

IND vs NZ: आज इंदौर में होगा सीरीज का फैसला: कीवी टीम के सामने इतिहास बनाने का अवसर

Indore: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अब निर्णायक मोड में पहुंच चुकी है। वडोदरा में भारत ने पहला वनडे चार विकेट से जीता था, जबकि राजकोट में खेले गए दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने सात विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। अब रविवार 18 जनवरी को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा और अंतिम वनडे खेला जाएगा, जो सीरीज का फैसला करेगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।

इस मैच में दोनों टीमों के लिए दांव बेहद ऊंचे हैं। कप्तान शुभमन गिल के सामने भारतीय टीम को अपनी पहली वनडे सीरीज जिताने का मौका है। वहीं न्यूजीलैंड भारत की धरती पर पहली बार वनडे द्विपक्षीय सीरीज जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है।

● रोहित और विराट पर बड़ी जिम्मेदारी

सीरीज डिसाइडर मुकाबला रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए खास माना जा रहा है, क्योंकि इसके बाद जून महीने तक भारतीय टीम कोई भी वनडे नहीं खेलेगी। रोहित शर्मा इस सीरीज में अब तक लय में नहीं दिखे हैं। उन्होंने पहले वनडे में 26 और दूसरे में 24 रन बनाए। इसके उलट विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले मैच में 93 रन की पारी खेली थी, जबकि दूसरे मैच में 23 रन बनाए। कोहली इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं। हालांकि इंदौर उन गिने-चुने मैदानों में शामिल है, जहां वह अब तक वनडे में अर्धशतक नहीं लगा सके हैं।

● राहुल और डेरिल मिशेल से फिर उम्मीद

केएल राहुल ने राजकोट वनडे में दबाव के बीच 92 गेंदों पर 112 रन की पारी खेलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 10 पारियों में 93.8 की औसत से 469 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल भारत के खिलाफ सबसे बड़े खतरे बने हुए हैं। उन्होंने भारत में भारत के खिलाफ पिछली चार वनडे पारियों में तीन शतक लगाए हैं और हर बार 130 से अधिक रन बनाए हैं। मिशेल एक बार फिर बड़ा प्रदर्शन कर न्यूजीलैंड को ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाने के इरादे से उतरेंगे।

● इंदौर में भारत का दबदबा

होलकर क्रिकेट स्टेडियम भारत के लिए हमेशा से लकी वेन्यू रहा है। भारत ने यहां अब तक खेले गए सभी सात वनडे मुकाबले जीते हैं। वर्ष 2023 में इसी मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 399/5 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 385/9 जैसे बड़े स्कोर खड़े किए थे, जिससे यह मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है।

● शुभमन गिल के सामने ऐतिहासिक मौका

कप्तान शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने से सिर्फ 70 रन दूर हैं। इंदौर के होलकर स्टेडियम में उन्होंने अब तक खेले गए दोनों वनडे मैचों में शतक जमाए हैं। अगर गिल इस मुकाबले में 70 रन बना लेते हैं, तो वह भारत की ओर से सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

● IND vs NZ तीसरा वनडे: संभावित स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल कप्तान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल विकेटकीपर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, आयुष बडोनी।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे विकेटकीपर, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल कप्तान, जैकरी फाउलक्स, निक केली, जोश क्लार्कसन, माइकल रे, काइल जैमीसन, मिशेल हे, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जेडन लेनोक्स।