IND vs NZ T20 World Cup: 18 साल में भारत कोई मैच नहीं जीता, डराता है रिकॉर्ड

जो टीम हारेगी वो उसके बाहर होने की आशंका ज्यादा 

824
IND vs NZ T20 World Cup

India की क्रिकेट टीम T20 World Cup 2021 के Group-2 में रविवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) से मैच खेलेगी। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच नॉकआउट जैसा है। आज के इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी, उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का दरवाजा खुल जाएगा। हारने वाली टीम Final-4 की से लगभग बाहर हो जाएगी। India और New Zealand के बीच अब तक 16 T20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। इनमें New Zealand टीम ने 8 में जीत दर्ज की, जबकि भारत ने 6 में बाजी मारी। 2 मैच टाई रहे थे।

भारत की टीम विराट कोहली और न्यूजीलैंड की टीम केन विलियमसन की कप्तानी में ये मैच खेलेगी। दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार मिली। ख़ास बात ये की दोनों ही टीमों को पाकिस्तान ने हराया। ऐसी स्थिति में दोनों टीमों की स्थिति एक सी है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की टीम ने भारत को 10 विकेट और न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था।

IND vs NZ T20 World Cup

भारत का रास्ता न्यूजीलैंड के खिलाफ आसान नहीं कहा जा सकता। इसलिए कि India का ICC टूर्नामेंट में New Zealand के खिलाफ अब तक का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा। 2007 से पहले T20 वर्ल्ड कप से लेकर इस साल England में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) तक दोनों टीमें 7 बार आमने सामने आई। इस दौरान 6 मैचों में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी, एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा। यानी India के हिस्से में कोई जीत नहीं आई। WC में तीसरी टक्कर

T20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें दो बार भिड़ी हैं और दोनों बार India को हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका में हुए पहले T20 विश्व कप (2007) में New Zealand ने India को 10 रन से हराया था। 2016 के T20 वर्ल्ड कप में इसी टीम ने भारत को 47 रन से मात दी थी। 18 साल से जीत का इंतजार

Team India 18 साल पहले ICC टूर्नामेंट में New Zealand के खिलाफ जीती थी। 2003 में आयोजित वनडे विश्व कप में भारत ने New Zealand को 7 विकेट से हराया था। 2019 के WC के सेमीफाइनल में New Zealand टीम ने भारत को हराकर उसके तक फाइनल जाने की संभावनाएं ख़त्म कर दी थी।

Team India
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), लोकेश राहुल, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।
स्टैंड बाय खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर।

Team New Zealand
केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने।