IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, ज्यादा बदलाव नहीं, बुमराह वाइस कैप्टन!

मोहम्मद शमी चूके, मयंक यादव को मौका, यश दयाल टीम के 16वें सदस्य!

280

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, ज्यादा बदलाव नहीं, बुमराह वाइस कैप्टन!

Mumbai : न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया गया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे। जबकि, जसप्रीत बुमराह वाइस कैप्टन होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया था, कमोवेश वही खिलाड़ी इस टीम में हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में हुए टेस्ट मैच में टीम इंडिया का कोई उपकप्तान नहीं था। लेकिन, इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया। वहीं मोहम्मद शमी को लेकर उम्मीद थी कि वे इस सीरीज से वापसी कर सकते हैं, उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। बीसीसीआई ने जो प्रेस रिलीज जारी की है उसमें मोहम्मद शमी का नाम नहीं हैं, साथ ही बोर्ड की तरफ से शमी को लेकर कोई जानकारी भी नहीं दी गई।

मोहम्मद शमी आखिरी बार आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में भारतीय जर्सी में खेले थे। उसके बाद से वो अपनी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हैं। बीते दिनों एक रिपोर्ट में दावा था कि शमी की चोट वापस उभर गई है और ऐसे में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं, लेकिन शमी ने इस रिपोर्ट को अफवाह करार दिया था।

यश दयाल, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम के 16वें सदस्य थे, उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। इसके अलावा भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अभी तक ईशान किशन की तरफ भी मुड़कर नहीं देखा। उनकी जगह ध्रुव जुरेल पर एक बार फिर बतौर दूसरे विकेटकीपर के तौर पर भरोसा जताया गया।