IND vs SA ODI : वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा

केएल राहुल कप्तान और बुमराह उप-कप्तान होंगे, रोहित नहीं खेलेंगे

599

Mumbai : दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम की घोषणा कर दी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने केएल राहुल टीम को नया कप्तान बनाया है। चोट के चलते रोहित शर्मा वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नए उप कप्तान होंगे। रविचंद्रन अश्विन की चार साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई। 18 सदस्यीय वनडे टीम में छह बल्लेबाज, दो विकेटकीपर, दो ऑलराउंडर, दो स्पिनर और 6 तेज गेंदबाज हैं।

ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर टीम में नया चेहरा होंगे। पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरी बार किसी और कप्तान की कप्तानी में वनडे खेलते दिखाई देंगे। इससे पहले वे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं। रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे।

केएल राहुल पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पहले वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी कर चुके हैं। बुमराह को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई। राहुल की अनुपस्थिति में बुमराह कप्तानी करेंगे। ऋतुराज गायकवाड़ भी वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वे श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में खेली गई वनडे सीरीज में टीम में शामिल थे। ऋतुराज हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में चार शतक लगाए थे।

शिखर धवन भी जगह बनाने में कामयाब हुए। मध्यक्रम की जिम्मेदारी कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत पर होगी। पंत के कवर के तौर पर ईशान किशन को भी जगह मिली है। वहीं, टीम के पास अश्विन के अलावा युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में दो स्पिनर होंगे। टीम में 6 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। इसमें बुमराह के अलावा भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध, शार्दुल और सिराज शामिल हैं

वनडे सीरीज के लिए इंडिया टीम
केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।