IND vs SA: टीम इंडिया के लिए फिसड्डी साबित होंगे ये खिलाड़ी!

सेलेक्टर्स ने इन्हें मौका देकर गलती की, अब उठ रहे सवाल!

1133

New Delhi : 9 जून से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू हो रही है। ये मैच 19 जून तक चलेंगे। इस T20 सीरीज में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। साउथ अफ्रीका की टीम T20 फॉर्मेट के लिए बहुत खतरनाक है। अभी तक भारत इस टीम से कोई घरेलू श्रृंखला नहीं जीत पाया है। इस T20 सीरीज में 2 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टीम इंडिया के लिए विलेन साबित हो सकते हैं।
ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को मौका देकर सेलेक्टर्स ने बहुत बड़ी गलती की। IPL 2022 में वेंकटेश अय्यर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। वेंकटेश अय्यर ने IPL 2022 में खेलते हुए 12 मैचों में 107 के बहुत खराब स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 182 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया में मौका दिए जाने के बाद सेलेक्टर्स पर भी सवाल उठ रहे हैं। वेंकटेश अय्यर न तो गेंद से कुछ कमाल दिखा पाए हैं और न ही बल्ले से कुछ बड़ा कर पाए हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए गलत साबित हो सकते हैं।
इसके अलावा ईशान किशन को भी SA के खिलाफ T20 सीरीज में मौका देना इंडिया को बहुत भारी पड़ सकता है। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने IPL 2022 के 14 मैचों में 120 के खराब स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 418 रन बनाए। T20 क्रिकेट के हिसाब से ईशान किशन का स्ट्राइक रेट बहुत खराब रहा। ईशान किशन इस साल IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। SA के खिलाफ T20 सीरीज में ईशान किशन को टीम इंडिया में मौका दिए जाने के बाद सेलेक्टर्स पर भी सवाल उठे हैं।

WhatsApp Image 2022 06 03 at 10.57.06 AM

भारत की T20 टीम
लोकेश राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।