IND vs WI : भारत ने 44 रनों से ODI मैच जीता, सीरीज में 2-0 की बढ़त

1000

भारत ने पहले मैच में जीत हासिल करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त लेकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। बीते 15 सालों में भारत ने लगातार 11वीं ODI सीरीज जीती है।
भारत ने पहले मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी। दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की कोशिश वापसी की थी, लेकिन भारत ने उसे मौका नहीं दिया और दूसरा मैच भी अपने नाम कर लिया।
ये रोहित शर्मा की टीम इंडिया के पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद पहली ODI सीरीज जीत है।
प्रसिद्ध कृष्णा ने केमार रोच को आउट कर भारतीय पारी का अंत कर दिया। वेस्टइंडीज़ की टीम 238 रनों के लक्ष्य के सामने 46 ओवरों में 193 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने ये मैच 44 रनों से जीता और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।