इंदाैर। इंदाैर की बेटियाें ने मप्र राज्य यूथ बास्केटबाल स्पर्धा में खिताबी जीत हासिल की। बालकाें में एसटीसी जबलपुर की टीम चैंपियन बनी।
मध्य प्रदेश बास्केटबाल संगठन द्वारा बास्केटबाल काम्प्लेक्स में अायाेजित स्पर्धा में बालिकाअाें के फाइनल में इंदाैर कारपाेरेशन ने एसटीसी जबलपुर काे 58–34 अंकाें से पराजित किया। मैच के दाैरान पूरे समय इंदाैर की खिलाडि़याें का दबदबा रहा। मध्यांतर इंदाैर ने 39 अंक बना लिए थे जबकि जबलपुर के मात्र 10 अंक थे। इंदाैर की गुनवी अग्रवाल ने 25 अंक अाैर गर्विता रामपुरिया ने 13 अंक बनाए। वहीं जबलपुर की मानसी ने 13 अंकाें का याेगदान दिया।
बालकाें के फाइनल में एसटीसी जबलपुर ने देवास डीबीए काे 91–80 अंकाें से पराजित किया। दाेनाें ही टीमाें के अाक्रामक खेल दिखाया अाैर रक्षण पर कम ध्यान दिया। मध्यांतर तक जबलपुर ने 44 अाैर देवास ने 42 अंक बनाए थे। जबलपुर के अजय अाैर माेहित ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। देवास की अाेर से गाैतम पाल ने सबसे ज्यादा अंक बनाए।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामसिंह मीणा (अाइअारएस) थे। अध्यक्षता मप्र अाेलिंपिक संगठन के अध्यक्ष रमेश मेंदाेला ने की। विशेष अतिथि सुनील हरियाणी थे। इस दाैरान मप्र बास्केटबाल संगठन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गिल, महासचिव अविनाश अानंद, लक्ष्मीकांत पटेल, प्राे. एसके बंडी, सुनील हार्डिया, कुलदीप हार्डिया, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अाशुताेष नाथ अाैर राजेंद्र सिंह भी माैजूद थे। संचालन अनिल पांडे अाैर ज्याेति शर्मा ने किया।