महिला पटवारी से अभद्रता- अश्लील गाली गलौच, दो के खिलाफ मामला दर्ज

805

महिला पटवारी से अभद्रता- अश्लील गाली गलौच, दो के खिलाफ मामला दर्ज

छतरपुर: छतरपुर में महिला पटवारी के साथ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर अश्लील गाली गलौच करने एवं जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर जान से मारने की धमकी देने वाले 2 आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, जान से मारने की धमकी देने सहित एससी/एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में थाना नौगांव में मामला दर्ज किया गया है।

IMG 20220907 WA0009

DSP शशांक जैन ने बताया कि

दिनाँक 6-9-2022 को फरियादी अंजना पाराशर (हल्का पटवारी ग्राम मडरका तहसील नौगांव) ने थाना नौगांव में एक शिकायती आवेदन दिया था कि दिनांक 5-9-2022 के दोपहर करीब 4 बजे वह अपने हल्का ग्राम मड़रका के पंचायत भवन में शासकीय कार्य कर रही थी। उसी समय मडरका गांव के जितेंद्र साहू व हरिओम पटेल द्वारा महिला पटवारी के हाथ से दस्ताबेज छीन कर अश्लील गाली गलौज की गई एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। जहां फरियादी पटवारी अंजना पराशर की रिपोर्ट पर थाना नौगांव में आरोपियों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने सहित एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। तो वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

● *तहसीलदार ने कार्यवाही के लिए लिखा थाने को पत्र..* 

उक्त मामले में अनिविभागिय पटवारियों ने अनुविभागीय अधिकारी SDM और तहससीलादार को शिकायती आवेदन दिया था जहां तहसीलदार ने थाने को प्रतिवेदन/पत्र लिखकर विधिसंवत कार्यवाही की मांग की थी।