विवादास्पद कालीचरण खजुराहो के एक होटल से गिरफ्तार

राष्ट्रपिता पर की थी अभद्र टिप्पणी

849
Katni Mayor

रायपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर विवादास्पद कालीचरण को आज सुबह खजुराहो के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है।

कालीचरण के खिलाफ छत्तीसगढ़ के एक थाने में राष्ट्रपिता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला दर्ज है।
गिरफ्तारी के बाद दोपहर तक उन्हें रायपुर ले जाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कालीचरण पर देशद्रोह की धारा भी लगेगी। सीएम ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि कालीचरण को छोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।