Independence Day : रतलाम नमकीन एंड एलाइड फूड क्लस्टर, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं संभागीय उद्योग संघ के बैनर तले ध्वजारोहण!

सरपंच निष्ठा राजपुरोहित ने किया ध्वजारोहण! इंटरप्रेन्योर कॉफी क्लब के अंतर्गतपौधारोपण एवं सोलर कार्यशाला आयोजित!

739

Independence Day : रतलाम नमकीन एंड एलाइड फूड क्लस्टर, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं संभागीय उद्योग संघ के बैनर तले ध्वजारोहण!

Ratlam : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर एसोसिएशन परिसर में राष्ट्रहित एवं उद्योग एकता की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए रतलाम के 3 प्रमुख औद्योगिक संगठनों नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर एसोसिएशन, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, ध्वजारोहण, पौधारोपण एवं सोलर कार्यशाला का आयोजन हुआ।

WhatsApp Image 2025 08 15 at 10.36.03 PM

कार्यशाला में संभागीय उद्योग संघ द्वारा गठित इंटरप्रेन्योर कॉफी क्लब (ECC) की भी सहभागिता रही।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि ग्राम करमदी सरपंच निष्ठा राजपुरोहित द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। तदुपरांत सरपंच राजपुरोहित एवं तीनों औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मुख्य अतिथि निष्ठा राजपुरोहित का स्वागत बेबी रूही जैन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि निष्ठा राजपुरोहित सरपंच ने ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग विकास हेतु अपने विचार रखते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से नमकीन क्लस्टर के उद्योगपतियों को पूर्ण सहयोग मिलेगा। उन्होंने कृषि और उद्योग को जोड़ने हेतु अपने सहयोग का आश्वासन भी दिया।

WhatsApp Image 2025 08 15 at 10.36.04 PM 1

मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल ने कहा कि उद्यम एकता के बिना औद्योगिक विकास संभव नहीं क्योंकि शहर में अनेकों औद्योगिक संगठन होने के बावजूद भी रतलाम इंदौर एवं अन्य विकासशील शहरों से पीछे हैं, रतलाम के उद्योगों की GDP बढ़ाने हेतु उद्यम एकता अपनाकर सभी उद्योगपतियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा एवं प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याएं रख उनका निराकरण करना होगा। जिससे कि आने वाले भविष्य में विकास की प्रबल संभावना दिखाई देगी। संभागीय उद्योग संघ के अध्यक्ष संदीप व्यास ने बताया कि वास्तविक स्वतंत्रता पर प्रकाश डाला एवं उद्योगपतियों के मूल अधिकारों के संदर्भ में उद्बोधन दिया।

विशेष सोलर कार्यशाला आयोजित!
क्लस्टर के NAFC हॉल में आयोजित सोलर कार्यशाला का संचालन मल्टी इंजीनियरिंग सर्विसेज के राजेश भटेवरा एवं जुल्फिकार सिंगापुरवाला तथा इंदौर की गार्गी एनर्जीस के दिवेश शाह एवं दीप्ती यादव ने किया। कार्यशाला में मौजूद उद्योगपतियों को वारी सोलर पैनल सिस्टम के बारे में विस्तृत एवं तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। इसमें बल्क डील बुकिंग, बैंक फाइनेंसिंग विकल्प एवं बाजार से कम रियायती दरों पर उच्च गुणवत्ता के सोलर सिस्टम उपलब्ध कराने के विषय पर विशेष चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन हितेश बाफना ने तथा आभार वैभव कुमार जैन ने माना!

यह उद्धोगपति रहें मौजूद!
कार्यक्रम में विशेष रूप से ग्राम करमदी पंचायत सचिव रमजानी शाह, किसान नेता राजेश राजपुरोहित, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र पाटीदार, नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर एसोसिएशन के संस्थापक सलाहकार एवं वरिष्ठ पत्रकार रमेश सोनी, कोषाध्यक्ष शीतल बोहरा तथा उद्योगपति जीतेन्द्र पाटीदार, पिंकेश सुराना, शुभम बरबेटा, धर्मेन्द्र मारु, विपुल भांगु, पुनीत जैन, मनोहर कुमावत, प्रांजल जैन, नूतन लालन, गौरव जैन, यश झामर, जिनेन्द्र श्रीमाल, शुभम कोठारी, आयुष निगम, राहुल पाटीदार, मुकेश सोनी, जिनेन्द्र मुणत, सुरेश दख, संजय निगम, दिव्य जैन, पंकज मोतियानी, कैलाश कुमावत, रंजीतसिंह कुंपावत, प्रवीण कसेरा, महेश गोयल, प्रिंस गोयल, आशीष पालीवाल, रिंकू कृष्णानी, संजय बाफना, राजेंद्र पाटीदार, दीप जैन, विदित पोरवाल, आदित्य नगावत, मातृशक्ति CA दीपशिखा कुमावत, जयश्री कुमावत सहित अनेक उद्योगपतियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की!

बता दें कि संभागीय उद्योग संघ द्वारा गठित इंटरप्रेन्योर कॉफी क्लब (ECC) के अंतर्गत ध्वजारोहण, पौधारोपण एवं सोलर कार्यशाला के आयोजन में उद्योगपतियों ने भाग लेकर कार्यशाला को सफल बनाया!