विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA ने किया न्यूज़ एंकरों का बहिष्कार, पत्रकार सुधीर चौधरी और आदेश रावल ने ऐसे टीवी एंकर्स की लिस्ट जारी की!
New Delhi : विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA ने अपनी समन्वय समिति की पहली बैठक में उन चैनलों के न्यूज़ एंकरों का बहिष्कार करने का एलान किया, जो भड़काऊ बहस करवाते हैं, इससे संबंधित एक सूची भी इन्होंने ज़ारी की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरु और मुंबई की बैठकों में संकेत दिया था कि गठबंधन के घटकों के बीच ‘प्रोपगंडा’ मीडिया का मुकाबला करने की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।
I.N.D.I.A गठबन्धन ने उन पत्रकारों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने ‘चरण चुंबक’ बनने से इनकार कर दिया।अब इनका बहिष्कार किया जाएगा।
अब देखना ये है कि भारत का मीडिया इसका क्या जवाब देता है। pic.twitter.com/iggmXzdimR— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) September 14, 2023
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि समन्वय समिति ने मीडिया सब-कमेटी को उन एंकरों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया है, जिनके शो पर INDIA गठबंधन का कोई भी दल अपना प्रवक्ता नहीं भेजेगा। जाने-माने टीवी पत्रकार सुधीर चौधरी ने पत्रकारों के नाम के साथ ट्वीट किया है, जिनके बहिष्कार का फैसला INDIA ने करने का फैसला किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘I.N.D.I.A गठबन्धन ने उन पत्रकारों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने ‘चरण चुंबक’ बनने से इनकार कर दिया।अब इनका बहिष्कार किया जाएगा। अब देखना ये है कि भारत का मीडिया इसका क्या जवाब देता है।’
पत्रकार आदेश रावल के मुताबिक़, विपक्षी इंडिया समूह ने अमन चोपड़ा, प्राची पराशर, रूबिका लियाक़त, चित्रा त्रिपाठी, सुधीर चौधरी, अमीश देवगन, अर्नब गोस्वामी, नाविका कुमार, आनंद नरासिम्हान, गौरव सावंत, अदिति त्यागी, सुशांत सिंहा, अशोक श्रीवास्तव और शिव अरूर का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
https://x.com/AadeshRawal/status/1702258941626077574?s=20
समन्वय समिति की बैठक में फैसला
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक़, INDIA के नेताओं ने तय किया है कि वो अपने नेताओं और प्रवक्ताओं को कुछ टीवी एंकर्स के शो में भेजना बंद करेंगे। विपक्षी दलों के नेता अक्सर कुछ टीवी एंकर्स पर बीजेपी और आरएसएस का समर्थन करने का आरोप लगाते रहे हैं। राहुल गांधी भी कई बार मीडिया पर तंज़ कसते हुए दिखे थे।
दिल्ली में शरद पवार के घर पर हुई बैठक के बाद साझा बयान जारी कर कहा गया कि समन्वय समिति ने ऐसे टीवी एंकर्स के नामों की लिस्ट तैयार करने के लिए कहा है, जिनके शो में इंडिया गठबंधन के नेता नहीं जाएंगे। टेलीग्राफ ने लिखा है कि ये संभवत: पहली बार विपक्षी दलों ने सत्ता की तरफ़दारी करने वाले पत्रकारों को निशाना बनाने का फ़ैसला किया है। अख़बार सूत्रों के हवाले से लिखता है कि कुछ टीवी चैनलों का पूरी तरह से बहिष्कार होगा और कुछ
INDIA ने तीन मीडिया घरानों का पूरी तरह बहिष्कार का फैसला किया है। अख़बार ने लिखा कि विपक्षी दलों के बीच इस बात को लेकर सहमति है कि कम से कम तीन मीडिया घरानों से किसी तरह का कोई नाता नहीं रहेगा। विपक्षी दलों का आरोप है कि ये न्यूज़ चैनल बीजेपी और आरएसएस के लिए काम करते हैं।
हालांकि, अभी इंडिया गठबंधन की ओर से टीवी चैनलों और एंकर्स के नामों का एलान नहीं हुआ। लेकिन, कुछ पत्रकारों ने ट्वीट करके उन नामों का एलान किया है। समन्वय समिति की सदस्य और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने ‘गोदी मीडिया’ शब्द का इस्तेमाल करके संकेत देने की कोशिश की। वहीं, सपा नेता जावेद अली ख़ान ने कहा कि ऐसे एंकर जो समाज में नफ़रत फैलाते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया था कि आप चरणचुंबक मीडिया किसे कहती हैं और आप पत्रकारों का अपमान कैसे कर सकती हैं?’ इस पर सुप्रिया श्रीनेत ने जवाब दिया था कि पत्रकार जिस दिन पत्रकारिता करना शुरू कर देंगे और आंख में आंख डालकर सत्ता से महंगाई, बेरोज़गारी, मणिपुर और अदानी के मुद्दे पर सवाल पूछेंगे, उस दिन मैं पत्रकारों की इज्जत करूंगी. कुछ की मैं करती हूं। अन्यथा सरकार के इशारों पर चलने वाले न्यूज़रूम जो पीएमओ के चपरासी के वॉट्सऐप पर चलते हैं, उनके लिए मेरे मन में कोई सम्मान नहीं. वो चरण चुंबन का काम करते हैं तो चरण चुंबक कहलाएंगे।