भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 में दो रन से हराया
मुंबई: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने दो रन से जीत लिया । हार्दिक पांड्या की अगुआई में टीम इंडिया ने विजयी आगाज किया । भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 160 रन बना पाई और मैच दो रन से हार गई।
श्रीलंका की ओर से कप्तान दसुन शनाका ने सबसे ज्यादा 45 रन का योगदान दिया। जबकि ओपनर कुसल मेंडिस ने 28 रन जोड़े।डेब्यू मैच खेल रहे शिवम मावी ने 4 विकेट चटकाए। जबकि उमरान मलिक और हर्षल पटेल को 2-2 सफलताएं मिलीं।
इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो चुकी है। भारतीय टीम ने 5 साल बाद साल का पहला मुकाबला जीता है। इससे पहले उसने 2017 में इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया था।सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
इससे पहले भारत की ओर से दीपक हुड्डा (41* रन) और अक्षर पटेल (31* रन) ने छठे विकेट के लिए नाबाद 68 रनों की पार्टनरशिप की। दोनों ने 35 गेंद का सामना किया। इन दोनों के अलावा ओपनर ईशान किशन (37 रन) और कप्तान हार्दिक पंड्या (29 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेली। शुभमन गिल (7), सूर्यकुमार यादव (7) और संजू सैमसन (5) फ्लॉप रहे।श्रीलंका के महेश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा और दिलशान मदुशंका को एक-एक विकेट मिला।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 162 रन बनाए। उसने 14.1 ओवर में 94 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से हुड्डा-दीपक ने छठे विकेट के लिए 35 गेंद पर नाबाद 68 रन जोड़कर भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। हुड्डा ने 23 गेंदों 1 चौका और 4 छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। वहीं, अक्षर ने 20 गेंदों पर तीन चौके और 1 छक्का की मदद से 31 रन बनाए।
इन दोनों के अलावा ओपनर ईशान किशन (37 रन) और कप्तान हार्दिक पंड्या (29 रन) ने भी उपयोगी पारी खेली। शुभमन गिल (7), सूर्यकुमार यादव (7) और संजू सैमसन (5) फ्लॉप रहे।
ईशान को छोड़कर भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने गिल, सूर्या और सैमसन को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया। 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर आउट हुए। डेब्य कर रहे शुभमन गिल भी पावरप्ले में महीश तीक्षणा की बॉल पर एलबीडबल्यू हुए। वहीं, टीम में वापसी कर रहे संजू सैमसन 5 बॉल में 6 रन बनाकर आउट हुए।
संक्षिप्त स्कोर:
भारत: 20 ओवर में 162/5 (इशान किशन 37, दीपक हुड्डा 41 नाबाद, अक्षर पटेल 31 नाबाद) श्रीलंका: 20 ओवर में 160 रन (कुसल मेंडिस 28, दासुन शनाका 45; शिवम मावी 4/22)।