अजय कुमार चतुर्वेदी की खास खबर
नई दिल्ली: अगले पांच वर्षों में – यानी 2027 तक भारत ने 2 ट्रिलियन डालर निर्यात का लक्ष्य रखा है और इसे प्राप्त करने के लिए कवायद भी शुरू कर दी है। वाणिज्य मंत्रालय में हाल ही में एक उच्च स्तरीय बैठक में इस मुद्दे पर जोरदार माथापच्ची हुई।
अधिकृत सूत्रों के अनुसार बैठक में विभागीय मंत्री पियूष गोयल ने इस बात पर खास जोर दिया कि निर्यात के हर पहलू की लगातार मानीटरिंग की जानी चाहिए। उन्होंने ब्रांड इंडिया की जरूरत और इस ब्रांड की मजबूत पहचान बनाने की बात भी कही।
बताया जाता है कि इस भारी-भरकम निर्यात के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग की संरचना में कुछ बदलाव का भी प्रस्ताव है, जिसकी कार्य योजना तैयार की जाएगी।
वाणिज्य मंत्रालय में विदेश व्यापार और व्यापार में आने वाली परेशानियों के निराकरण के लिए अलग अलग महानिदेशालय है जिन्हें डी जी एफ टी और डी जी टी आर के नाम से जाना जाता है।
जानकारों का कहना है भारत को विश्व व्यापार संगठन (WTO) से प्रभावी सहयोग लेने की जरूरत है। ऐसा होने पर ही निर्यात अपेक्षित वृद्धि होगी।
सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में मंत्रालय कुछ ठोस कदमों की घोषणा कर सकता है।