भारत ने तोड़ा लगातार 12 हार का सिलसिला, 6 साल बाद नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया को हराया

711

भारत ने तोड़ा लगातार 12 हार का सिलसिला, 6 साल बाद नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया को हराया

एडिलेड: भारतीय हॉकी टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और पांच मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच हारने के बाद भारत ने तीसरा मैच जीतकर खुद को सीरीज में बरकरार रखा है। टीम इंडिया ने बुधवार को मेट स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में 4-3 से जीत के साथ दुनिया की नंबर एक ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ अपनी 12 मैचों की हार के सिलसिले को तोड़ दिया। साथ ही भारतीय हॉकी टीम की यह 65 मैचों में ऑस्ट्रेलिया पर13वीं जीत थी जो 6 साल बाद यानी 2016 के बाद पहली जीत है।

भारत की इस जीत में अहम योगदान रहा मनदीप सिंह का, जिन्होंने भारत के लिए विनिंग स्कोर करने के लिए आकाशदीप सिंह को मदद दी। जबकि अन्य गोल हरमनप्रीत सिंह (12 मिनट), अभिषेक (47 मिनट) और शमशेर सिंह (57 मिनट) ने किए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए जैक वेल्च (25 मिनट), एरन जालेव्स्की (32 मिनट) और नाथन एफ्राम्स (59 मिनट) ने गोल में योगदान दिया। भारतीय टीम को पहले मैच में कंगारुओं ने 5-4 से और दूसरे मैच में 7-4 से मात दी थी। पांच मैचों की सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच भारतीय टीम के लिए खासा अहम था।