भारत ने ज़िम्बाब्वे का क्लीन स्वीप किया, तीसरे वनडे में 13 रन से हराया

648

हरारे. भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला 13 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज 3-0 अपने नाम कर ली है। मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा।

पंजाब के इस बल्लेबाज ने 97 गेंद में 130 रन बनाए। वहीं, ईशान किशन ने भी अपने वनडे करियर की दूसरी फिफ्टी जड़ी। ब्रैड एवंस ने शानदार गेंदबाजी की और जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके।

जिम्बाब्वे की पारी, रजा ने लगाया शतक

290 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की तरफ से ताकुद्ज़्वानाशे कैटानो और इनोसेंट काइया ने पारी की शुरुआत की लेकिन जल्द ही इनोसेंट 6 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें चाहर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। ताकुद्ज्वानाशे कैटानो 12 रन बनाने के बाद रिटायर्ड आउट होने के बाद वापस लौटे। 45 रन बनाने के बाद शीन विलियम्स अक्षर पटेल की गेंद पर lbw होकर वापस लौटे। टोनी मुनयोंगा को 15 रन पर आवेश खान ने केएल राहुल के हाथों कैच करवाया।

16 रन पर अक्षर ने कप्तान रेजिस चकबवा को अपनी ही गेंद पर कैच कर वापस जाने पर मजबूर किया। 12 रन के स्कोर पर रिटायर हर्ट होने के बाद मैदान पर वापस लौटे कैटानो ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 13 रन पर कुलदीप यादव की गेंद पर ईशान ने उनको स्टंप किया। दीपक चाहर के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में रियान बर्ल अपना विकेट गंवा बैठे। 61 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से सिकंदर रजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

सिकंदर रजा ने 87 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और ये उनके वनडे करियर का तीसरा शतक रहा। इवांस 28 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। रजा को शार्दुल ठाकुर 115 रन पर गिल के हाथों कैच आउट करवा दिया। भारत की तरफ से दूसरी पारी में आवेश खान ने तीन, जबकि दीपक चाहर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने दो-दो जबकि शार्दुल ठाकुर ने एक सफलता हासिल की।

भारत की बल्लेबाजी, शुभमन गिल का शतक

भारत ने शुभमन गिल के शानदार शतक और ईशान किशन के अर्धशतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 289 रन बनाए। इससे पहले कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने पहुंचे। दूसरे वनडे में जल्दी विकेट गंवाने वाले राहुल इस मैच में संभलकर बल्लेबाजी करते दिखे। धवन के साथ मिलकर उन्होंने 13वें ओवर में बिना किसी नुकसान को टीम के स्कोर को 50 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

राहुल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से चूके और 30 रन पर ब्रैड इवान्स की गेंद पर बोल्ड हो कर वापस लौटे। दूसरे विकेट के रूप में धवन आउट हुए। उन्हें ब्रैड इवान्स ने विलियम्स के हाथों कैच करवाया। उन्होंने 40 रन की पारी खेली। तीसरे विकेट के रूप में ईशान किशन 50 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि दीपक हुड्डा बिना खाता खोले आउट हो गए। 5वें विकेट के रूप में सैमसन 15 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया को छठा झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा। उन्हें 1 रन के निजी स्कोर पर न्याउची ने आउट किया। 7वें विकेट के तौर पर गिल 130 रन बनाकर आउट हुए।

संक्षिप्त स्कोर:

भारत: 50 ओवर में 289/8 (शुबमन गिल 130, ईशान किशन 50; ब्रैड इवांस 5/54)।

जिम्बाब्वे: 49.3 ओवर में 276 ऑल आउट (सिकंदर रजा 115, सीन विलियम्स 45; कुलदीप यादव 2/38, अक्षर पटेल 2/30, अवेश खान 3/66)।