बर्मिंघम भारतीय पहलवान रवि दहिया ने मेंस फ्री स्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में नाइजीरिया के पहलवान को 10-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया ।
पूजा गहलोत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
भारतीय पहलवान पूजा गहलोत ने वुमेंस 50किग्रा फ्री स्टाइल ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्कॉटलैंड की पहलवान क्रिस्टेली लेमोफैक को 12-2 से हराया। इस जीत के साथ उन्होंने भारत को गेम्स में 31वां मेडल दिला दिया।
भारत ने लॉन बॉल्स मेंस फोर्स में जीता सिल्वर मेडल
भारत को लॉन बॉल्स मेंस फोर्स के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड से मिली 5-18 से हार, सिल्वर मेडल को किया अपने नाम किया ।
निकहत जरीन ने फाइनल में बनाई जगह, सिल्वर मेडल हुआ पक्का
भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने 50 किलोग्राम वर्ग के लाइट फ्लाई महिला मुक्केबाजी का सेमीफाइनल जीत लिया । उन्होंने इंग्लैंड की स्टबली सवाना को लगातार 3 राउंड में 3-0 से हराया, निकहत का सिल्वर मेडल भी पक्का हो चुका है बनाई।