विकास के साथ विरासत को भी आगे बढ़ा रहा है भारत : मंत्री श्री विजयवर्गीय

366

विकास के साथ विरासत को भी आगे बढ़ा रहा है भारत : मंत्री श्री विजयवर्गीय

मंत्री श्री विजयवर्गीय ने शामगढ़ में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण एवं उद्यान का लोकार्पण किया

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य विभाग के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को शामगढ़ बस स्टैंड पर मंच से रिमोट बटन दबाकर महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का अनावरण एवं महाराणा प्रताप उद्यान का लोकार्पण किया।

WhatsApp Image 2025 10 09 at 18.33.39

इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती डॉ मनुप्रिया विनीत यादव, नगर परिषद शामगढ़ अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 10 09 at 18.33.40

कैबिनेट मंत्री श्री विजयवर्गीय ने इस अवसर पर कहा कि, महाराणा प्रताप की प्रतिमा बच्चों और युवाओं को प्रेरणा देने वाली प्रतिमा है। हमें अपने बच्चों को उनके जीवन और वीरता की कहानियाँ अवश्य सुनानी चाहिए। भारत आज विकास के साथ अपनी विरासत को भी आगे बढ़ा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 09 at 18.33.38 1

महाराणा प्रताप, शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह जैसे महापुरुषों ने देश के गौरव को ऊँचाइयों पर पहुँचाया। प्रताप की सेना आत्मनिर्भर और स्वदेशी थी, उन्होंने सबसे पहले आत्मनिर्भरता का संदेश दिया था। हम सभी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर देशभक्ति की भावना को मजबूत करना चाहिए। भारत आज सनातन संस्कृति और राष्ट्र गौरव को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा रहा है। प्रत्येक घर में महाराणा प्रताप की तस्वीर होनी चाहिए, यही हमारे असली राष्ट्र नायक हैं।

WhatsApp Image 2025 10 09 at 18.33.39 1

लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार विकास के लिए समर्पित सरकार है। हर क्षेत्र का रंग-रूप और स्वरूप बदल रहा है। आज शामगढ़ स्वच्छ शहरों में अपनी पहचान बना रहा है। मंदसौर संसदीय क्षेत्र में अनेक स्थानों पर महाराणा प्रताप की प्रतिमाएँ स्थापित की जा रही हैं, जो गर्व की बात है।

WhatsApp Image 2025 10 09 at 18.33.40 1

सुवासरा सीतामऊ विधायक एवं पूर्व मंत्री विधायक श्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि भारत वीरों और संतों की भूमि है। हमें इस धरती पर जन्म लेने का गर्व है। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को पहली बार पीला मोजेक से प्रभावित फसल पर मुआवजा प्राप्त हुआ है। किसानों को फसल बीमा का लाभ भी मिलेगा और भावांतर योजना में सोयाबीन के भाव के अंतर की राशि किसानों को मिलेगी।

गरोठ भानपुरा विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया ने कहा कि शामगढ़ नगर परिषद ने महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा स्थापित कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने सभी नागरिकों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया एवं नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सभी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को वीरता, राष्ट्रभक्ति और स्वाभिमान का प्रतीक बताया।