India Lost Series : तीसरे वनडे में श्रीलंका ने भारत को 110 रनों से हराया, सीरीज 2-0 से जीती!

27 साल बाद भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई!

287

India Lost Series : तीसरे वनडे में श्रीलंका ने भारत को 110 रनों से हराया, सीरीज 2-0 से जीती!

Colombo : श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ा। कोलंबो में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भी टीम इंडिया की बैटिंग बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। नतीजा यह हुआ कि उसने श्रीलंका से सीरीज 0-2 से गंवा दी। श्रीलंका के 248 रनों के जवाब में टीम इंडिया 138 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम सिर्फ 26.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। ये हार इसलिए भी बड़ी है, क्योंकि भारत ने 27 साल बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज गंवाई। टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 1997 में श्रीलंका से वनडे सीरीज गंवाई थी। लेकिन, अब ये सिलसिला भी खत्म हो गया।

बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद दुनिथ वेलालागे की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने भारत को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। 1997 के बाद पहली बार है जब भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली है। श्रीलंका ने इससे पहले अंतिम बार 1997 में अर्जुन राणातुंगा की कप्तानी में भारत को 3-0 से हराया था। तब से लगातार 11 बार भारत ने वनडे सीरीज अपने नाम की थी, लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार नहीं रख सकी और उसे 27 साल बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज गंवानी पड़ी। इसी के साथ भारत का श्रीलंका दौरा समाप्त हो गया। भारत ने इस दौरे पर 3-0 से टी20 सीरीज जीती थी, लेकिन वनडे सीरीज में भारतीय टीम इस लय को जारी नहीं रख सकी।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 248 रन बनाए। जवाब में भारत की पूरी टीम 26.1 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने 102 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 96 रन बनाए। जबकि, कुसल मेंडिस ने 59 रनों की पारी खेली थी। गेंदबाजी में स्पिनर दुनिथ वेलालागे ने कमाल का प्रदर्शन किया और 5.1 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं, महेश तीक्ष्णा और जेफ्री वांडरसे को दो-दो विकेट मिले। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, जबकि वाशिंगटन सुंदर 30 और विराट कोहली 20 रन बनाकर आउट हुए।