India-Pak Asia Cup Match आज हुआ रद्द, अब कल होगा आगे का मैच

852

India-Pak Asia Cup Match आज हुआ रद्द, अब कल होगा आगे का मैच

कोलंबो: श्रीलंका के कोलंबो में चल रहा एशिया कप का भारत पाकिस्तान का महत्वपूर्ण मैच आज बारिश से बाधित होने के कारण रद्द हो गया है। अब यह मैच कल रिजर्व डे पर दोपहर 3:00 बजे से 24.2 ओवर से शुरू होगा।

रविवार को भारतीय पारी के 24.1 ओवर के बाद खेल शुरू नहीं हो सका था और तेज बरसात हो गई थी।

अंपायरों ने बाद में दो बार पिच का निरीक्षण किया और वे इस नतीजे पर पहुंचे कि आज आगे का खेल नहीं हो सकेगा। इसलिए बाकी के मैच को अब कल रिजर्व डे पर करने का निर्णय किया है।

बता दें कि आज का यह मैच जब समाप्त हुआ उसे समय विराट कोहली और केएल राहुल क्रमशः 8 और 17 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। इसके पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रमशः 56 और 58 रन बनाकर आउट हो गए थे। खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर दो विकेट पर 147 रन था। अब कल दोपहर 3:00 बजे से इसके आगे मैच शुरू होगा।