
India Pride Award रतलाम के कुलदीप त्रिवेदी को सीएम डॉ यादव ने मूर्ति कला क्षेत्र में भारत गौरव सम्मान से किया सम्मानित!
Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा के सांसद स्वर्गीय डॉ. लक्ष्मीनारायण जी पाण्डेय की प्रतिमा अनावरण समारोह के अवसर पर मूर्तिकला के क्षेत्र में रतलाम के कलाकार कुलदीप, पिता गुरु ओमप्रकाश त्रिवेदी को भारत गौरव सम्मान के मोमेंटो से मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा प्रदान करते हुए सम्मानित किया। बता दें कि त्रिवेदी के निर्देशन में पिछले 10 वर्षों में 275 प्राकृतिक जीव-जंतुओं, 21 महान हस्तियों, 750 देवी देवताओं की कृतियां बनाई गई और प्रदर्शित की गई, त्रिवेदी द्वारा आज तक आध्यात्मिक, प्राकृतिक, धार्मिक, राष्ट्रवाद, सांप्रदायिक सद्भावना से भरपूर कुल 1,125 झाकियों की प्रस्तुतियां दी गई।

बता दें कि कुलदीप त्रिवेदी की विशिष्ट निष्ठा और उल्लेखनीय कलात्मक उपलब्धियों को मान्यता देते हुए नमस्कार ग्रुप ऑफ न्यु दिल्ली द्वारा भारत गौरव सम्मान से सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के करकमलों से प्रदान किया गया। मौके पर मध्य प्रदेश के कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर , हेमंत खंडेलवाल, जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र पाण्डेय सहित कई विशिष्ट हस्तियां एवं समाजसेवी उपस्थित थें!





