India T20 World Cup 2024 Team Announced: रोहित शर्मा कप्तान, जानिए किसे मिला मौका और किसका कटा पत्ता!

674

India T20 World Cup 2024 Team Announced: रोहित शर्मा कप्तान, जानिए किसे मिला मौका और किसका कटा पत्ता!

मुंबई: आगामी T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में टीम का चयन किया गया। टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। टीम में शुभमन गिल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को मुख्य स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। ऑल राउंडर शिवम दुबे को भी वर्ल्ड कप का टिकट मिल गया है। चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा शिवम दुबे IPL के मौजूदा सीजन में बहुत धूम मचा रहे हैं। विकेट कीपर ऋषभ पंत की भारतीय टीम में वापसी हुई है।

बता दें कि दिसंबर 2022 में उनका कार एक्सीडेंट हुआ था। उन्होंने आईपीएल से कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में कम बैक किया है। वे इस समय शानदार लय में हैं।

स्क्वाड में संजू सैमसन अन्य विकेट कीपर के रूप में शामिल किए गए हैं। वह भी इन दोनों गजब की फॉर्म में है। लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल को भी अवसर मिला है। वे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेले थे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

बैकअप खिलाड़ी:

शुभमन गिल , रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।