India V/S Pakistan World Cup Match : भारत ने पाकिस्तान को रौंदकर 7 विकेट से मैच जीता!
Ahmedabad : आईसीसी वर्ल्ड कप में शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम की धमाकेदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान बुरी तरह पस्त हो गई। उसकी पूरी पारी 191 रनों पर ढेर हो गई। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने धीरे-धीरे अपना कमाल दिखाना शुरू किया। भारतीय टीम ने लक्ष्य को 3 विकेट खोकर पा लिया। पाकिस्तान के बाबर आजम (50) ने हाफ सेंचुरी जरूर जड़ी, लेकिन उनके और रिजवान (49) के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट झटके।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। भारत-पाक के बीच विश्वकप मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राहत की बात है कि ओपनर शुभमन गिल की वापसी हुई है। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की, लेकिन रंग नहीं जमा।
कप्तान रोहित शर्मा 86 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें अफरीदी ने आउट किया। उम्मीद लगाई जा रही थी, कि रोहित शतक बना लेंगे लेकिन वह चूक गए। 22 वें ओवर की चौथी गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने उनका विकेट लिया। अफरीदी की धीमी गेंद को रोहित पढ़ नहीं पाए और शॉर्ट मिड विकेट पर इप्तिखार अहमद को कैच दे बैठे। नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित ने हारिस रऊफ को छक्का मारा और इसी के साथ उन्होंने वनडे में अपने 300 छक्के पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं। इससे पहले विराट कोहली आउट हुए। जो भारत को दूसरा झटका था। 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर हसन अली ने कोहली को आउट किया। विराट कोहली ने 16 रन बनाए। भारत को पहला झटका तब लगा जब शाहिन शाह अफरीदी ने शुभमन गिल को आउट किया। तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर गिल ने अफरीदी की गेंद पर कट करना चाहा। लेकिन, गली पर खड़े शादाब खान ने उनका शानदार कैच लपका।
पाकिस्तान ने 15 ओवर के अंदर दोनों ओपनर गंवाए
अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तान ने अपने दोनों ओपनर गंवाए। पहले अबदुल्ला शफीक के बाद साथी ओपनर इमाम उल हक भी आउट हो गए। इमाम ने 36 रन बनाए। विकेट हार्दिक पांड्या के खाते में गया। कट करने के प्रयास में इमाम विकेट कीपर केएल राहुल को कैच दे बैठे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आउट करने के लिए चाइनामैन कुलदीप यादव को लाया गया। 12 ओवर के बाद पाक ने 1 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए।
भारत को पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकट के रूप में बड़ी सफलता मिली। शुरु में महंगे साबित होने के बाद मोहम्मद सिराज ने अबदुल्ला शफीक को पवेलियन भेजा। शानदार फॉर्म में दिख रहे शफीक की आज एक नहीं चली और वे 20 रन बनाकर आउट हो गए। 9 ओवर के बाद पाकिस्तान ने एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए।
पहले 3 ओवर हावी रहने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की। पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स जसप्रीत बुमराह के आगे संघर्ष करते दिखे। पाक ने 6 ओवर के बाद 28 रन बनाए। बुमराह ने अपने शुरूआती 3 ओवर में एक मेडेन डालकर सिर्फ 5 रन दिए। वहीं सिराज ने 3 ओवर में 22 रन दिए हैं। पहले 3 ओवर में पाकिस्तान हावी दिखा। पाक ने बिना विकेट खोए 17 रन बनाए। मोहम्मद सिराज का पहला ओवर अच्छा नहीं रहा। उन्हें इमाम ने तीन चौके मारे।