India vs Australia: पहला वनडे मैच- ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, भारत के लिए कौन करेगा डेब्यू!

कई महीनों बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली एक्शन में नजर आएंगे

1170

India vs Australia: पहला वनडे मैच- ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, भारत के लिए कौन करेगा डेब्यू!

Perth: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच आज यानी रविवार, 19 अक्टूबर को खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है, इसका मतलब है कि शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया पहले बैटिंग करती नजर आएगी। भारत के लिए नीतिश कुमार रेड्डी डेब्यू करेंगे। शुभमन गिल ने बताया कि भारत पहले वनडे में तीन ऑलराउंडर्स और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर रहा है। इस मैच के जरिए शुभमन गिल अपने वनडे कैप्टेंसी का डेब्यू कर रहे हैं। टेस्ट के बाद उन्हें 50 ओवर फॉर्मेट की बागडोर सौंपी गई है। वहीं कई महीनों बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली एक्शन में नजर आएंगे। यह दोनों दिग्गज अब टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), नीतिश कुमार रेड्डू, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड