भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठना पड़ेगा। वहीं भुवनेश्वर कुमार भी प्लेइंग इलेवन में है, जबकि शार्दुल ठाकुर बाहर हैं।
वहीं, हैदर अली पाकिस्तान की आखिरी एकादश में जगह बनाने में असफल रहे। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के इस महामुकाबले के लिए पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही अपने अंतिम-12 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी थी।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।