India vs South Africa 2nd Test Match:डेढ़ दिन में फैसला होने वाला विश्व का पहला टेस्ट मैच

535

India vs South Africa 2nd Test Match:डेढ़ दिन में फैसला होने वाला विश्व का पहला टेस्ट मैच

 

केपटाउन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में हुए दूसरे टेस्ट में डेढ़ दिन के भीतर फैसला आ गया ।

भारत ने अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर श्रृंखला बराबर कर ली।

जीत के लिए अफ्रीका ने 79 रन का लक्ष्य दिया था। भारत में लक्ष्य 12 ओवर में प्राप्त कर लिया। भारत ने पहली बारी में अफ्रीका को 55 रन पर समेटा था और दूसरी पारी में 176 पर आल आउट कर दिया था।

भारत ने पहली पारी में 153 रन बनाकर 98 रन की लीड हासिल की थी।

डेढ़ दिन में फैसला होने वाला यह विश्व का पहला टेस्ट मैच हो गया।

गेंदों के लिहाज से यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा मैच रहा। यह मैच मात्र 642 गेंदों का रहा।