India vs Sri Lanka : भारत ने श्रीलंका को दूसरे T20 में 7 विकेट से हराया

श्रेयस अय्यर ने नाबाद 74 रन की पारी खेली,'मेन ऑफ़ द मैच'हे

1073

India vs Sri Lanka : भारत ने श्रीलंका को दूसरे T20 में 7 विकेट से हराया

Dharmshala : टीम इंडिया शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने शानदार ढंग से 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 184 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया।  श्रेयस अय्यर ‘मेन ऑफ़ द मैच’ रहे।

श्रेयस अय्यर इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने 44 गेंद पर 74 रन की शानदार पारी खेली। उनके साथ रवींद्र जडेजा अंत तक रहे। जडेजा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंद पर 45 रन बना डाले। भारत ने यह मुकाबला 17.1 ओवर में ही जीत लिया। श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 चौके लगाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 7 चौके और एक छक्का जड़ा।

15 ओवर में भारत ने बनाए 153 रन
भारत ने 15 ओवर की समाप्ति पर 153 रन बना लिए थे। इस बीच भारत के तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, ईशान किशन और संजू सैमसन आउट हो गए। सैमसन ने 25 गेंद पर नदार 39 रन की पारी खेली। क्रीज पर श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा रहे। 17.1 ओवर में ही भारत ने 183 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।