लगातार 7 हार के बाद जीता भारत

तीसरे टी२० में 48 रनों से जीत , हर्शल पटेल मैच के हीरो, झटके 4 विकेट

932

विशाखापट्टनम: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी-20 मुकाबला 48 रन से जीत गई । क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को
मिलाकर ये भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 7वीं हार के बाद जीत है। विशाखापट्टनम में खेले गए
तीसरे टी-20 मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 179 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने
सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.1 ओवर में 131 रन पर आल आउट हो गई।
हर्षल पटेल और चहल ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।

भारतीय गेंदबाजों के सामने फ्लॉप रहे अफ्रीकी बल्लेबाज
साउथ अफ्रीका के कप्तान और सलामी बल्लेबाज बावुमा का बल्ला तीसरे टी-20 में ज्यादा नहीं चला और वो सिर्फ
8 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट अक्षर पटेल ने लिया। वहीं, उनके जोड़ीदार ड्वेन प्रिटोरियस ​​​​20 गेंद में
23 रन बनाकर आउट हुए। उनको हर्षल पटेल ने चलता किया।दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद आए
रेसी वेन डर डुसेन भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनको युजवेंद्र चहल
ने आउट किया।इसके बाद खतरनाक लग रहे ड्वेन प्रिटोरियस को भी चहल ने चलता किया। वो 16 गेंद में 20 रन
बनाकर खेल रहे थे। 9वें ओवर में चहल ने गेंद ऑफ स्टंप के बाहर रखी और गेंद ने प्रिटोरियस के बल्ले का
किनारा लिया और पंत ने एक शानदार कैच लपक लिया।

\\कप्तान पंत का खराब फॉर्म जारी
टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत का फ्लॉप शो तीसरे टी-20 में भी जारी रहा। उनके बल्ले से 8 गेंद में सिर्फ 6 रन
निकले। पिछले मैच में भी पंत का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था और वो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट
हो गए थे। वहीं, पहले मैच में पंत के बल्ले से 29 रन निकले थे। आखिरी ओवरों में हार्दिक पंड्या का बल्ला भी
खूब बोला उन्होंने 21 गेंद में 31 रन की पारी खेली।

\\फिर बोला ईशान का बल्ला

इस सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन कमाल के फॉर्म में हैं। तीसरे टी-20 में किशन ने एक
बार फिर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद में 54 रन बना दिए। उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले।
इस दौरान इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 154.28 का रहा।

\\नोर्त्या के एक ओवर में 5 चौके
ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एनरिक नोर्त्या को एक ओवर में लगातार पांच चौके जड़
दिए। 5वें ओवर में गायकवाड़ का बल्ला जमकर बोला। नोर्त्या को समझ ही नहीं आ रहा था कि वो कहां गेंद डाले।
ओवर की आखिरी गेंद को छोड़ दें तो सभी पांच गेंदें बांउड्री के बाहर गई। मैच में गायकवाड़ ने 35 गेंद में 57 गेंद
रन बनाकर आउट हुए। ये इंटरनेशनल क्रिकेट में गायकवाड़ का पहला अर्धशतक है। उन्हें केशव महाराज ने अपना
शिकार बनाया।तीसरे मुकाबले में एक बार फिर उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला ।

संक्षिप्त स्कोर:
भारत 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 (रुतुराज गायकवाड़ 57, ईशान किशन 54; ड्वाइन प्रिटोरियस 2/29) दक्षिण अफ्रीका 19.1
ओवर में 131 ऑल आउट (हेनरिक क्लासेन 29, रीजा हेंड्रिक्स 23; हर्षल पटेल (4/25), युजवेंद्र चहल 3 /20)