
India Won : पांचवे टेस्ट में भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 6 रन से हराया, सिराज का जादू चला!
सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड की जीत को रोका, 35 रन नहीं बनाने दिए!
Oval : टीम इंडिया और इंग्लैंड टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब समाप्त हो गई। सीरीज का आखिरी टेस्ट ओवल के मैदान पर खेला गया। भारत ने यह मुकाबला 6 रन से जीत लिया। इसके साथ ही 5 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबर पर समाप्त हुई। इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 5वें दिन 35 रन बनाने थे। वहीं भारतीय टीम को 4 विकेट की जरूरत थी। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने 4 विकेट चटका दिए।
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने असंभव को संभव करते हुए भारत को इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी जीत दिलाई, जो फैंस बरसों तक याद रखने वाले हैं. इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच में एक समय जीत की ओर तेजी से बढ़ रहा था. इंग्लैंड ने 374 रन के लक्ष्य के जवाब में एक समय 1 विकेट पर 301 रन बना लिए थे। लेकिन, इसके बाद मोहम्मद-कृष्णा का ऐसा कहर बरपा कि अंग्रेजों की पारी 367 रन से आगे नहीं बढ़ पाई। इस तरह भारत ने यह मैच 6 रन से जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। इंग्लैंड ने सीरीज के पहला और तीसरा टेस्ट जीता। भारत ने दूसरा और पांचवां टेस्ट मैच अपने नाम किया। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 9 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट लंदन के द ओवल ग्राउंड में खेल गया। भारत ने पहले बैटिंग की और 224 रन बनाए। इंग्लैंड ने इसके जवाब में 247 रन बनाकर पहली पारी में 23 रन की बढ़त ली। फिर भारत ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाए।
इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड ने चौथे दिन खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 339 रन बना लिए थे। उसने मैच के पांचवें दिन यानी सोमवार को इससे आगे खेलना शुरू किया, लेकिन 367 रन से आगे नहीं बढ़ सकी।

इस मैच में यूं तो प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन, जीत के असली हीरो रहे मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को बोल्ड कर भारत की जीत पर अंतिम मुहर लगाई। एटकिंसन के बोल्ड होते ही इंग्लैंड की पारी 367 रन पर सिमट गई। वे आउट होने वाले इंग्लैंड के आखिरी बैट्समैन रहे।
मोहम्मद सिराज ने इस मैच में सबसे अधिक 9 विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट अपने नाम किए तो दूसरी पारी में शानदार पंच जड़ा। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भारतीय कप्तान शुभमन गिल को दिया गया। उन्होंने पूरी सीरीज में 754 रन बनाए।





