भारत ने जीता दूसरा टी20, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

बर्मिंघम में इंग्लैंड की पहली हार

463
India players leave the field after beating England during the second T20 international cricket match between England and India at Edgbaston in Birmingham, England, Saturday, July 9, 2022. AP/PTI(AP07_09_2022_000303B)

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा के 46 रन की नाबाद पारी की मदद
से 170 रन बनाए। जवाब में भुवनेश्वर कुमार समेत भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की
टीम को 121 रन पर ही समेट दिया। 

बर्मिंघम: भारत ने दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को 49 रन से हरा कर 3 मैचों की सीरीज में 2-0
की अजेय बढ़त हासिल कर ली। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20

ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 46 रनों की
पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम 17 ओवर में 121 रन के स्कोर पर सिमट गई।
मोइन अली ने 35 रन बनाए। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 3
विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट लिए।
यह रोहित शर्मा की कप्तानी में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर भारत की लगातार 19वीं
जीत है। टी-20 क्रिकेट में यह उनकी कप्तानी में लगातार 14वीं जीत है। यह वर्ल्ड
रिकॉर्ड है।

जडेजा ने बनाए सबसे ज्यादा रन, कोहली का फ्लॉप शो
भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 29 गेंद पर 46 रन की
पारी खेली। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, अपना
पहला मैच खेल रहे रिचर्ड ग्लीसन ने तीन विकेट अपने नाम किए।मैच में टीम इंडिया
ने बड़ा बदलाव किया और ऋषभ पंत के साथ रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाजी करने
आए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 29 गेंद में 49 रन जोड़े। रोहित 20 गेंद में 31 रन
बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद लगातार दो गेंदों पर दो विकेट गिरे।

खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ एक रन
बनाकर आउट हो गए। वहीं, अगली ही गेंद पर धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ
पंत भी 15 गेंद में 26 रन बनाकर चलते बने। सूर्य कुमार यादव भी मैच में कोई बड़ी
पारी नहीं खेल पाए और 15 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक भी सूर्यकुमार के
आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों को
क्रिस जॉर्डन ने आउट किया। पंड्या के आउट होने के बाद उम्मीद दिनेश कार्तिक से
थी, लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर पाए और 17 गेंद में 12 रन बनाकर रनआउट
हो गए।

संक्षिप्त स्कोर:

भारत: 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 (रवींद्र जडेजा नाबाद 46,
रोहित शर्मा 31; क्रिस जॉर्डन 4/27, रिचर्ड ग्लीसन 3/15)।
इंग्लैंड: 17 ओवर में 121 ऑल आउट (मोईन अली 35; डेविड
विली 33; भुवनेश्वर कुमार 3/15, जसप्रीत बुमराह 2/10, युजवेंद्र
चहल 2/10)।