रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
रतलाम: भारतीय वायुसेना आपको गौरव के साथ राष्ट्र सेवा का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है।यदि आप सपनों से आगे बढ़कर वास्तविकता में आसमान छूना चाहते हैं तो वायु सेना आपके लिए सही विकल्प है।
यह संदेश दिया 15 एयरफ़ोर्स सिलेक्शन सेंटर भोपाल से आए सार्जेंट गिरधर और उनकी टीम ने। युवाओं में वायु सेना के प्रति अभिरुचि जगाने और वायु सेना में भर्ती की प्रक्रिया से युवाओं को परिचित करवाने के लिए रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित इंडियन एयरफोर्स भर्ती की पब्लिसिटी ड्राइव कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के सार्जेंट चौबे, सार्जेंट शाहिद एवं कारपोरल के. सिवान उपस्थित थे।
भोपाल से आइ वायुसेना टीम ने शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को उत्साहवर्धक जोशीले वीडियो एवं पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से वायु सेना में एयरमैन के रूप में ग्रुप में भर्ती होने की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत करवाया।
इन विद्यालयों ने लिया भाग
कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ संत मीरा स्कूल, रतलाम पब्लिक स्कूल, जवाहर उमावि, माणकचौक विद्यालय क्रमांक 1, दीनदयाल उमावि,सेंट जोसेफ कॉन्वेंट के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। टीम के सदस्यों ने प्रश्नों के माध्यम से विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को पूर्ण किया।और इस विषय पर विद्यार्थियों से भी सवाल पूछे और प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को वायु सेना की ओर से पुरस्कृत किया गया।
क्या कहते हैं प्राचार्य कुमावत
उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुभाष कुमावत ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में इंडियन एयर फोर्स भर्ती पब्लिसिटी ड्राइव को महत्वपूर्ण बताते हुए वायुसेना में अपना कैरियर बनाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में वायुसेना टीम के सदस्यों ने बताया की शीघ्र ही रतलाम में वायु सैनिकों की भर्ती रैली आयोजित की जा सकती है।
इसी संदर्भ में जिले के विद्यार्थियों में वायु सेना के प्रति रुचि जागृत करने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत वायुसेना की टीम ने सैलाना में भी एयर फोर्स भर्ती की पब्लिसिटी ड्राइव आयोजित की गई।
आलोट में भी आयोजित होगी पब्लिसिटी ड्राइव
26 नवंबर को जिले के आलोट में पब्लिसिटी ड्राइव आयोजित की जाएगी।विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाएगा।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर डॉ.श्रीमती पूर्णिमा शर्मा, दातार सिंह शक्तावत, ललित मेहता सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
संचालन तथा आभार
उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी श्री हरीश रत्नावत ने किया। आभार करियर काउंसलर गिरीश सारस्वत द्वारा व्यक्त किया गया।