Indian Army in Action : भारत का पाकिस्तान पर जवाबी हमला , लाहौर,सियालकोट पर ड्रोन अटैक

552

Indian Army in Action : भारत का पाकिस्तान पर जवाबी हमला , लाहौर,सियालकोट ,करांची , इस्लामाबाद पर ड्रोन अटैक

पाकिस्तान द्वारा आज भारत में किए गए मिसाइल और ड्रोन हमले को भारत ने नाकाम कर दिया है। इन हमलों से भारत को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। भारत ने अब पाकिस्तान पर करारा जवाबी हमला किया है। भारत ने लाहौर और सियालकोट में ड्रोन अटैक कर दिया है।
सेना ने बताया कि जम्मू पठानकोट उधमपुर में कोई नुकसान नहीं हुआ है। पाकिस्तान के हमले पर भारतीय सेना ने बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान का कोई भी ड्रोन जमीन पर नहीं गिर पाया। हवा में ही सारे ड्रोन गिरा दिए गए।
पाकिस्तान द्वारा राजौरी में फिदायीन हमले की कोशिश की गई। इसे भी नाकाम कर दिया गया है.