Indian Army: नई भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शी बदलाव

JCO/OR ऑनलाइन, CEE पहले फिल्टर के रूप में

618

Indian Army: नई भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शी बदलाव

दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट

Mhow: भारतीय सेना ने जे.सी.ओ /ओ.आर की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है। अभी तक युवाओं को सेना भर्ती कार्यालय में जाकर आवेदन देना होता था और उनका फिजिकल टेस्ट के आधार पर चयन होता था या नहीं होता था।
सेना ने अब इसे ऑनलाइन प्रक्रिया से जोड़ दिया है जिसमें अब देश के किसी भी हिस्से से सेना में भर्ती हेतु आवेदन किए जा सकेंगे। दूसरा परिवर्तन मुख्य रूप से यह किया है की फिजिकल टेस्ट से पहले बौद्धिक टेस्ट होगा जिसके आधार पर चयन होने पर ही फिजिकल टेस्ट लिया जा सकेगा। इससे सेना में उन लोगों की भर्ती की जा सकेगी जो दिमागी रूप से सक्षम होंगे। आवेदन के लिए digital locker में अपना आधार कार्ड का दस्तावेज संलग्न करना होगा।

सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती अधिकारी कर्नल बलबीर सिंह ने बताया कि नए बदलाव के तहत
पहले चरण में वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने joinindianarmy.nic.in (JIA वेबसाइट) में अपना रजिस्ट्रेशन और आवेदन किया है केवल वही उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। दूसरे चरण में विभिन्न राज्यों के भर्ती कार्यालयों द्वारा ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा या सी. ई. ई में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उनके संबंधित ए.आर.ओ द्वारा एक ई – प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा, जिसमें रैली भर्ती के दूसरे चरण की तारीख और उसके स्थान की पूर्व जानकारी दी जाएगी। यह सभी उम्मीदवार शारीरिक मापदंड परीक्षा में शामिल होंगे। शारीरिक मापदंड परीक्षा में पास उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट देना होगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक भारतीय सेना की www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर खुला रहेगा। रजिस्ट्रेशन का तरीका पहले जैसा ही होगा। उम्मीदवार अपने आधार कार्ड और दसवीं के सर्टिफिकेट से रजिस्टर हो सकता है। पारदर्शिता के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट को Digilocker से लिंक किया गया है। ऑनलाइन CEE पूरे भारतवर्ष में 176 स्थानों पर आयोजित की जा रही है। उम्मीदवार के पास पांच परीक्षा स्थानों के चयन करने का विकल्प होगा और उनको उन विकल्पों में से परीक्षा स्थान दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन में परीक्षा शुल्क के हिस्से के रूप में ₹500 के शुल्क का भुगतान भी शामिल है। जिसमें से 50% सेना द्वारा वहन किया जाएगा और शेष उम्मीदवारों को स्वयं भुगतान करना होगा जब वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का भुगतान प्रमुख बैंकों के नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड/ भीम /गूगल पे आदि किसी से भी कर सकते हैं। एक उम्मीदवार को केवल तभी रजिस्ट्रेशन माना जाएगा जब उसका भुगतान सफल होगा। और इस चरण में उसको एक रोल नंबर भी मिलेगा।

सामान्य प्रवेश परीक्षा (सी. ई.ई). ऑनलाइन सी.ई.ई में बैठने के लिए परीक्षा के 10 से 14 दिन पहले जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा। इसकी सूचना उम्मीदवार को एस.एम.एस और उसकी रजिस्टर मेल आईडी पर भी भेज दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र का सही पता एडमिट कार्ड में लिखा होगा। “पंजीयन कैसे करें” और “ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में कैसे उपस्थित हो” सभी पर सूचनात्मक वीडियो तैयार किए गए हैं और ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट (www.joinIndianarmy.nic) तथा YouTube पर भी अपलोड किए गए हैं। “सभी श्रेणियों के नमूना प्रश्न पत्र” का लिंक www.joinIndianarmy.nic.in पर भी पोस्ट किया गया है, जिसमें उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं में उपस्थित होने का अभ्यास कर सकते हैं।

भर्ती रैली.
CEE में प्रदर्शन के आधार पर चयनित उम्मीदवार को भर्ती रैली के लिए निश्चित स्थानों में बुलाया जाएगा। भर्ती रैली की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा। अंतिम मेरिट ऑनलाइन सी.ई.ई और शारीरिक टेस्ट के अंकों को मिलाकर पहले की तरह ही तय की जाएगी।

हेल्प डेस्क.।
उम्मीदवारों की समस्याओं /संख्याओं का निवारण करने के लिए एक हेल्पडेस्क भी तैयार की गई है। जिसका डाटा ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic) पर उपलब्ध रहेगा। जिसमें ऑनलाइन सी. ई. ई से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के निवारण के लिए हेल्पलाइन नंबर 79 9615 7222 पर संपर्क करके आप अपनी समस्या बता सकते हैं।

फायदा/लाभ.
इस बदली हुई प्रक्रिया का प्रमुख उद्देश्य भर्ती के दौरान सभी पहलुओं पर उम्मीदवार का ध्यान केंद्रित रहेगा, जिसके परिणाम स्वरूप देशभर में बेहतर प्रचार-प्रसार होगा तथा भर्ती रैली में भीड़ को कम करेगा तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं की आवश्यकता भी कम होगी। और प्रक्रिया अधिक आसान हो जाएगी। और उम्मीदवार के लिए भी आसान हो जाएगा। जिससे देश की वर्तमान तकनीकी प्रगति के साथ तालमेल बिठा पाएगी।

दलाल विरोधी.
उम्मीदवार को स्वयं एहसास होगा कि प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑटोमेटेड है। जिससे मानव हस्तक्षेप न के बराबर है। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है वह दलालों के चुंगल में ना फंसे क्योंकि वह आपकी किसी भी प्रकार की मदद नहीं कर सकता है। भारतीय सेना में चयन पूर्ण रूप से निष्पक्ष, पारदर्शी व मेरिट के आधार पर होता है।