Indian Idol 13 : जानिए कौन हैं इंडियन आइडल सीजन 13 के विनर ऋषि सिंह?

ऋषि ने शो की ट्रॉफी और 25 लाख रुपये इनाम की राशि अपने नाम कर ली है.

1079

Indian Idol 13 : जानिए कौन हैं इंडियन आइडल सीजन 13 के विनर ऋषि सिंह?

अयोध्या के ऋषि सिंह सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 के विनर बन चुके हैं. जनता के सबसे ज्यादा वोट के साथ ऋषि ने शो की ट्रॉफी और 25 लाख रुपये इनाम की राशि अपने नाम कर ली है.

अपने जन्म से इंडियन आइडल तक पहुंचने का ऋषि का सफर आसान बिल्कुल नहीं था. ऋषि सिंह उत्तर प्रदेश के शहर अयोध्या से ताल्लुक रखते हैं. शो के दौरान, ऋषि सिंह ने इंडियन आइडल के सेट पर परफॉर्म करने के बाद अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया था. ऋषि ने बताया था कि, वो अपने माता-पिता के सगे बेटे नहीं हैं.

7ksn0pho indian idol 13 grand finale 625x300 02 April 23

इंडियन आइडल के थिएटर राउंड के बाद घर पहुंचने पर ऋषि सिंह को पता चला था कि, उनके पेरेंट्स ने उन्हें गोंद लिया है. ऋषि ने कहा था कि, “मैं अपने मां-बाप का खून नहीं हूं. लेकिन अगर मैं इनके साथ नहीं होता, तो शायद आज मैं इस मंच पर भी नहीं पहुंच पाता. मैंने जिंदगी में जितनी गलती की है.

Indian Idol 13 Winner rishi singh he wins 25 lakh rupees and a car | 'इंडियन आइडल 13' के विनर ऋषि सिंह पर हुई पैसों की बारिश, जानिए और क्या क्या मिला? -

मैं मम्मी-पापा से उन सभी गलतियों की माफी मांगना चाहता हूं. मुझे भगवान मिल गए. वरना आज मैं कहीं सड़ रहा होता. मैं कहां होता मुझे नहीं पता. ऋषि सिंह को गोद लेने के बाद उनके मां पापा को कई लोगों ने ताने कसे.

indian idol 13 winner rishi singh adoption story emotional story will melt your heart | 'इंडियन आइडल 13' विनर ऋषि सिंह की दर्द भरी कहानी, सगी मां ने छोड़ा फिर मिले भगवान -

लेकिन फिर भी उन्होंने ऋषि को प्यार किया. ऋषि का कहना है कि जन्म देने वाली उनकी मां ने तो उन्हें छोड़ दिया था, लेकिन बचपन में बीमार पड़ने पर उनकी ये मां अपनी नींद भूलकर उनका ख्याल रखती थी. ऋषि की इस कहानी ने सभी को भावुक कर दिया. हालांकि आज ऋषि ने इंडियन आइडल की जीत के साथ उनपर ताना कसने वाले लोगों का मुंह बंद करते हुए अपने माता पिता की जिंदगी बदल दी है.

लेकिन अगर मैं इनके साथ नहीं होता तो इस स्टेज तक कभी नहीं पहुंच पाता.

अंबानी के कल्चरल सेंटर लॉन्च के दूसरे दिन बॉलीवुड, हॉलीवुड, खेल जगत की कई जानी मानी Celebrities ने की शिरकत