

Indian Idol-15 Winner : ‘इंडियन आइडल 15’ की ट्रॉफी मानसी घोष ने जीती, मिले ₹25 लाख और कार!
स्नेहा शंकर सेकंड रनर-अप रहीं, उन्होंने ₹5 लाख का इनाम जीता!
Mumbai : मानसी घोष ने ‘इंडियन आइडल सीजन 15′ के ग्रैंड फिनाले में जीत हासिल की। उन्हें ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का इनाम और नई कार मिली। उन्हें स्नेहा शंकर और शुभजीत चक्रवर्ती ने कड़ी टक्कर दी। मानसी घोष ने सभी फाइनलिस्ट को पछाड़ते हुए इंडियन आइडल सीजन 15 की ट्रॉफी अपने नाम कर की। उन्होंने ग्रैंड फिनाले में शानदार परफॉर्मेंस से अपनी जीत पक्की की। मानसी ने लगातार अपनी अच्छी परफॉर्मेंस और गानों में इमोशंस की गहराई से लाखों श्रोताओं का दिल जीता।
इंडियन आइडल 15 के फिनाले में तीन फाइनलिस्ट मानसी घोष, शुभजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। तीनों ने अपनी गायकी से सबको प्रभावित किया, लेकिन मानसी बाकियों से एक कदम आगे रहीं और शो की विजेता बनकर उभरीं। स्नेहा शंकर ‘इंडियन आइडल 15’ की दूसरी रनर-अप रहीं। उन्होंने 5 लाख रुपये का इनाम जीता। वे इंडियन आइडल 15 के फिनाले से पहले ही लाइमलाइट में आ गई थीं। टी-सीरीज के एमडी भूषण कुमार ने उन्हें बड़ा ऑफर दिया जो अपने-आप में उनकी बड़ी जीत है।
Also Read: IAA Olive Crown Awards : ‘पहले पंखा आएगा, फिर बिजली आएगी’ विज्ञापन फिल्म को मिले 2 गोल्ड अवॉर्ड!
स्नेहा-शुभजीत ने दी कड़ी टक्कर
इंडियन आइडल 15 ने दर्शकों को नए टैलेंट, दिलचस्प किस्सों और शानदार म्यूजिक परफॉर्मेंस से बांधे रखा। मानसी घोष की परफॉर्मेंस पूरे सीजन अच्छी रही। गाने चाहे इमोशनल हों या जोशीले, मानसी घोष ने सभी में अपना बेस्ट देने की कोशिश की। वे अपने टैलेंट से लोगों के साथ जजों का दिल भी जीतने में कामयाब रही। उन्हें स्नेहा शंकर और शुभजीत चक्रवर्ती ने कड़ी टक्कर दी। दोनों अपनी शानदार गायकी के दम पर टॉप 3 में जगह बना पाए। स्नेहा की मीठी आवाज और शुभजीत की डायनामिक रेंज ने उन्हें मजबूत दावेदार बनाया, लेकिन अंत में मानसी घोष सब पर भारी पड़ीं।
Also Read: Indore Media Conclave: इंदौर में आज से 3 दिनी प्रेस महोत्सव, Dy CM राजेंद्र शुक्ल करेंगे शुभारंभ