भारतीय पत्रकारिता महोत्सव: प्रदेश टुडे के स्टेट हेड सुनील शर्मा राज्य स्तरीय मीडिया अवार्ड से सम्मानित 

422

भारतीय पत्रकारिता महोत्सव: प्रदेश टुडे के स्टेट हेड सुनील शर्मा राज्य स्तरीय मीडिया अवार्ड से सम्मानित 

 

भोपाल: इंदौर में स्टेट प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित हुए तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव में प्रदेश टुडे के स्टेट हेड सुनील शर्मा को राज्य स्तरीय मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवार्ड बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिया। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और देश भर के मीडिया जगत के प्रमुख लोग मौजूद थे।

 

सुनील शर्मा पिछले 30 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, इंडिया न्यूज जैसे कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों और न्यूज चैनल में अपनी सेवाएं दी हैं। वे पिछले एक दशक से प्रदेश टुडे में बतौर स्टेट हेड अपनी सेवाएं दे रहे हैं। देश और खासकर मध्यप्रदेश की राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र के कुशल पत्रकारों में शुमार सुनील शर्मा को यह अवार्ड पत्रकारिता के क्षेत्र के उल्लेखनीय कार्य करने के लिए दिया गया। सुनील शर्मा ने विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में बेहतरीन और जिम्मेदारी पूर्वक देश एवं प्रदेश की राजनीतिक परिदृश्य पर लिखा।

इंदौर के जाल सभा गृह में आयोजित हुए पत्रकारों के इस गरिमामय कार्यक्रम में स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, संजीव श्रीवास्तव और उनकी टीम ने शर्मा के साथ ही प्रिंट मीडिया श्रेणी में दैनिक भास्कर भोपाल के ब्यूरो हेड अनिल गुप्ता, राज एक्सप्रेस के संपादक जगदीश द्विवेदी, फ्री प्रेस भोपाल के एसोसिएट एडिटर नीतेंद्र शर्मा, पत्रिका भोपाल के स्टेट ब्यूरो चीफ जितेंद्र चौरसिया, नवदुनिया भोपाल के ब्यूरो प्रमुख वैभव श्रीधर, दोपहर मेट्रो भोपाल के संपादक आशीष दुबे और विनोद खुजनेरी को दिया गया।

वहीं इलेक्ट्रानिंक मीडिया के आईएनडी 24 के ग्रुप एडिटर नवीन पुरोहित, बंसल न्यूज के एसोसिएट एडिटर मनोज सैनी, न्यूज 24 मध्य प्रदेश के ब्यूरो चीफ सुधीर दंडोतिया, न्यूज 18 के पॉलिटिकल रिपोर्टर शैलेंद्र चौहान, न्यूज नेशल के ब्यूरो चीफ संदीप , बंसल न्यूज की सीनियर रिपोर्टर रंजना दुबे, एडीटीवी की रिपोर्टर अमृतांशी जोशी, आईबीसी 24 के सीनियर रिपोर्टर विवेक पटैया, आईबीसी 24 की सीनियर रिपोर्टर हरप्रीत कौर, डीएनएन के एडिटर इन चीफ राकेश अग्निहोत्री, सबकी खबर के चैनल हेड रवींद्र जैन, न्यूज 18 की अनन्या चतुर्वेदी को अवार्ड दिया गया। वहीं डिजीटल-वेबसाइट के अवधेश बजाज, अनुराग उपाध्याय, भुवनेश सेंगर, हरीश दिवेकर, शिफाली , विजय प्रताप सिंह बघेल और मैग्जीन से अक्स के प्रधान संपादक राजेंद्र आगल, सुधीर सक्सेना, दिनेश गुप्ता एवं विजया पाठक को इस समारोह में सम्मानित किया गया।