
भारतवंशी ज़ोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के सबसे युवा मेयर बने,100 साल का रिकॉर्ड तोड़ा!
ज़ोहरान की जीत राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लिए करारा झटका
न्यूयॉर्क: भारतवंशी ज़ोहरान ममदानी ने आज इतिहास रच दिया है। वे न्यूयॉर्क के मेयर निर्वाचित हो गए हैं। ममदानी न्यूयॉर्क के सबसे युवा मेयर बने है। उन्होंने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ा।
डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ज़ोहरान न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर हैं। वे भारतीय मूल के माता पिता की संतान हैं। उनकी मां जानी मानी फिल्मकार मीरा नायर हैं और पिता प्रो महमूद ममदानी अंतराष्ट्रीय ख्याति के विद्वान हैं। वे अमेरिका में प्रोफेसर रहे हैं।
ज़ोहरान की जीत राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लिए करारा झटका है। ट्रंप ने ज़ोहरान को हरवाने के लिए पूरी ताक़त लगा दी थी।
यहां तक कि अपनी ही पार्टी रिपब्लिकन के प्रत्याशी के बजाय पूर्व डेमोक्रेट और निर्दलीय प्रत्याशी क्यूमो को वोट देने की अपील भी की थी। इसके बावजूद ज़ोहरान को हरा नहीं पाए।





