भारतीय टीम तीसरा टी20 मैच हारी, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

सूर्यकुमार यादव का 48 गेंदों में तूफानी शतक

503
India's Suryakumar Yadav celebrates after reaching a century during the third T20 international cricket match between England and India at Trent Bridge in Nottingham, England, Sunday, July 10, 2022. AP/PTI(AP07_10_2022_000321B)

नॉटिंघम: सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक( 48 गेंद) के बावजूद टीम इंडिया 3 टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को क्लीन स्वीप नहीं कर सकी। रविवार को नॉटिंघम में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत 17 रन से हरा दिया। इंग्लैंड
ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम
20 ओर में 9 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार ने 55 गेंदों पर 117 रन बनाए। इसमें 14 चौके और
6 छक्के शामिल रहे। श्रेयस अय्यर (28) को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज सूर्यकुमार का साथ नहीं दे सका।

फ्लॉप रहे स्टार बल्लेबाज
भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हो गया। ऋषभ पंत (1), विराट कोहली (11) और कप्तान रोहित शर्मा (11)
सस्ते में पवेलिय लौट गए। इसके बाद सूर्यकुमार ने अकेले दम पर भारत को मैच में बनाए रखा। वे 19वें ओवर
की पांचवीं गेंद पर आउट हुए।

इंग्लैंड की पारी
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड मलान ने बनाए। उन्होंने 39 गेंद में 77 रन की पारी खेली। वहीं, लियाम
लिविंगस्टन का बल्ला भी जमकर बोला। उन्होंने सिर्फ 29 गेंद में 42 रन बना दिए। टीम इंडिया के लिए रवि
बिश्नोई और हर्षल पटेल के खाते में 2-2 विकेट आए।

उमरान ने जेसन रॉय को भेजा पवेलियन
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पहली बार खेल रहे उमरान मलिक ने जेसन रॉय को आउट किया। रॉय इस सीरीज में
पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। आखिरी मैच में भी वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उमरान के ऑफ स्टंप से
बाहर जा रही गेंद को रॉय बांउड्री के बाहर भेजना चाहते थे, लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और ऋषभ पंत
ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया। रॉय 26 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए।

बटलर का फ्लॉप शो
तीसरे टी-20 में एक बार फिर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर फ्लॉप रहे। उन्हें आवेश खान ने
बोल्ड किया। मैच में बटलर के बल्ले से 9 गेंद में 18 रन निकले। ऐसा लग रहा था कि आज
बटलर का बल्ला बोलेगा, लेकिन वो आवेश की गेंद को समझ ही नहीं पाए और अपना विकेट
गंवा दिया।

संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड: 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 (दाऊद मालन 77, लियाम लिविंगस्टोन 42 नाबाद, रवि
बिश्नोई (2/30), हर्षल पटेल (2/35)।
भारत: 20 ओवर में 9 विकेट पर 198 (सूर्यकुमार यादव 117; रीस टोपले 3/22)।

विराट का बुरा दौर जारी, एक छक्का और
चौका लगाकर हुए आउट

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से निराश किया। वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और छह
गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।  हो गए। विराट के पास एक बार फिर से खुद को साबित करने का
अच्छा मौका था और उन्होंने दो जबरदस्त शॉट्स लगाकर थोड़ी उम्मीद भी जगाई। लेकिन जल्दी ही उन्होंने फिर से
अपने फैंस की उम्मीदों को झटका दिया। विराट ने तीसरे ओवर में डेविड विली को दो करारे शॉट लगाए। उन्होंने
सबसे पहले कलाईयों के सहारे फ्लिक करते हुए वाइड मिड ऑन की तरफ चौका लगाया। इसके बाद अगली ही गेंद
पर विराट ने विली के सिर के ऊपर से एक खूबसूरत छक्का जड़ दिया। दो शानदार शॉट लगाने के बाद विराट ने
अगली गेंद पर कवर्स की तरफ उठाकर मारने की कोशिश की लेकिन जेसन रॉय को कैच दे बैठे।