Husbands Beating : पतियों की पिटाई में भारतीय औरतें अभी पीछे

इजिप्ट नंबर वन, दूसरा नंबर ब्रिटेन का, भारतीय पत्नियां थर्ड

1573

Husbands Beating : पतियों की पिटाई में भारतीय औरतें अभी पीछे

New Delhi : घरेलू हिंसा पैरवी करने वालों को ये खबर चौंका सकती है कि भारतीय पत्नियां पतियों को पीटने में तीसरे नंबर पर हैं। जबकि, अक्सर घरेलू हिंसा में पतियों द्वारा ढाए जाने वाले जुल्मों की दास्तां सुनी जाती है।

लेकिन, सच यह भी है कि पति भी बड़ी मात्रा में सताए जा रहे हैं। United Nation द्वारा करवाए गए एक अध्ययन में पतियों पर हुए घरेलू हिंसा के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए थे।

Husbands Beating

ये आंकड़े बताते हैं कि इजिप्ट में घरेलू हिंसा के तहत सबसे ज्यादा पति पीटे जाते हैं। इस श्रेणी में दूसरा नाम यूके का है व भारत तीसरे नंबर पर है।

Husbands Beating : पतियों की पिटाई में भारतीय औरतें अभी पीछे

ट्विटर पर भी इसे लेकर खासा प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।

एक यूजर ने लिखा कि इसके पीछे सबसे कड़वा सच है कि समाज पुरुषों के साथ होने वाले जुल्मों के प्रति उदासीन रहता है, आवाज नहीं उठाता।

एक यूजर ने लिखा देश में पुरुषों को इस तरह के जुल्म से बचाने की जरूरत है। क्योंकि, महिलाओं के प्रति पहले से ही काफी सहानुभूति है।

Also Read: Lokayukt and EOW Enquiry against 100 IAS,IPS and IFS Officers 

आंकड़ों से पता चला है कि पतियों को मारने के लिए पत्नियां बेलन, बेल्ट, जूते व किचन के अन्य सामानों का इस्तेमाल करती हैं।

यहां कुछ लोगों को सुनने में यह मजेदार लग सकता है, लेकिन भारत इस हिंसा में तीसरे स्थान पर है और यह किसी भी तरह से गर्व करने का विषय नहीं हो सकता।