ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा रनचेज

\\पहला टी-20 मैच 2 विकेट से जीता, कप्तान सूर्या ने 41 गेंद पर बनाए 80 रन

551

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा रनचेज

 

विशाखापत्तनम:भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया । टीम ने 209 रन का टारगेट 20वें ओवर में 8 विकेट पर हासिल कर लिया। यह भारत का टी-20 में कंगारू टीम के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले, सबसे सफल रन चेज 202/4 रन का था। जो भारत ने 2013 में किया था।

विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए। टीम की ओर से जोश इंग्लिस ने पहला शतक जमाया। उन्होंने 50 बॉल पर 110 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक जमाया। टीम इंडिया की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने अर्धशतक जमाए।
टीम इंडिया ने 14.5 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन बना लिए थे ।
तिलक वर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तनवीर सांघा ने मार्कस स्टोयनिस के हाथों कैच कराया। यह सांघा का दूसरा विकेट है। उन्होंने ईशान किशन (58 रन) को भी आउट किया।ईशान ने टी-20 करियर की 5वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार के साथ 60 बॉल पर 112 रन की पार्टनरशिप की।
यशस्वी जायसवाल 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैथ्यू शॉर्ट ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। ऋतुराज गायकवाड बिना कोई बॉल फेस किए रनआउट हो गए। वे इस पारी के पहले ओवर में कन्फ्यूज हो गए।
भारतीय ओपनर्स पवेलियन लौटे, सूर्या-ईशान की विस्फोटक पारी
209 रन का टारगेट चेज करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मार्कस स्टोइनिस के पहले ओवर में ओपनर ऋतुराज गायकवाड बिना कोई बॉल खेले पवेलियन लौट गए। वे रनआउट हुए।
ऐसे में ईशान किशन टीम को झटके से उबारने की कोशिश कर रही रहे थे कि तीसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल 21 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मिलकर तेजी से रन बटोरे। दोनों ने शॉन एबट के ओवर में 20 रन बनाए। पावरप्ले में टीम इंडिया ने दो विकेट पर 63 रन बना डाले।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया सबसे बड़ा टारगेट, इंग्लिस का शतक
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विशाखापत्तनम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए।जोश इंग्लिस ने 50 बॉल पर 110 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने टी-20 करियर का पहला शतक जमाया। इंग्लिश के अलावा, स्टीव स्मिथ ने 52 रन का योगदान दिया। दोनों ने 66 बॉल पर 130 रन की पार्टनरशिप की।भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रनआउट हुआ।