भारत की पहली पारी 262 पर सिमटी

अश्विन, अक्षर ने टीम इंडिया को संभाला

323

देहली टेस्ट संतुलन की स्थिति में

नई देहली. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 1 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन नाबाद हैं। मेहमानों की कुल बढ़त 62 रन पहुंच चुकी है।

इससे पहले, भारतीय टीम पहली पारी में 262 रन पर ऑलआउट हो गई। एक समय भारतीय टीम 139 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद अक्षर पटेल (74) और रविचंद्रन अश्विन (37) ने 8वें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर भारत को मुकाबले में वापस ला दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए थे।

केएल राहुल फिर फेल

दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर शनिवार को मुकाबले के दूसरे दिन भारत ने 21/0 के स्कोर से दूसरे दिन की शुरुआत की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन के निजी स्कोर के साथ दिन की शुरुआत करने उतरे। दोनों पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़ते हुए ड्रिंक्स तक का समय निकाला। फिर शुरू हुआ नाथन लायन का खेल। उन्होंने राहुल को 17 रन पर चलता किया।

लंच तक गंवा दिए थे 4 विकेट

लंच से पहले तक टीम इंडिया ने 88 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में कोहली ने जडेजा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर पतझड़ को रोका, लेकिन वे खुद एक विवादास्पद फैसले के कारण 44 पर आउट हुए। टीम इंडिया एक बार फिर संटक पर थी, ऐसे में अक्षर और अश्विन ने 114 रनों की संकट मोचक साझेदारी की।

कंगारुओं की ओर से नाथन लायन ने 5 विकेट लिए। टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट कप्तान पैट कमिंस को मिला।

नाथन का जलवा, भारत के टॉप-4 विकेट झटके

दूसरे दिन का पहले सेशन नाथन लायन के नाम रहा। इस सेशन में भारतीय बल्लेबाजों ने 88 रन जरूर बनाए, लेकिन सेशन के गेम में लायन की धाक देखने को मिली। लायन ने राहुल, रोहित, पुजारा और अय्यर को चलता कर दिया। लायन ने तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड किया, जबकि 100वां टेस्ट खेल रहे पुजारा को शून्य पर पवेलियन भेजा। लंच पर भारत ने चार विकेट खोकर 88 रन बनाए ।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा

दूसरा सेशन भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाम रहा। इस सेशल में 91 रन बनाने में टीम इंडिया ने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। इस सेशन में जडेजा, कोहली और भरत आउट हुए, जबकि अक्षर और अश्विन नाबाद लौटे। दोनों टीम को संकट से उबारने का प्रयास कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने पांचवां विकेट हासिल किया। हालांकि, कोहली-जडेजा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया का स्कोर आगे बढ़ाया।

दूसरे दिन का आखिरी सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। इसमें कुल 144 रन बने और चार विकेट गिरे। इनमें भारतीय टीम ने 83 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए, जबकि कंगारुओं ने तीन विकेट चटकने के साथ एक विकेट खोकर 61 रन भी बना डाले।

संक्षिप्त स्कोर:

ऑस्ट्रेलिया: 12 ओवर में 263 ऑल आउट और 1 विकेट पर 61 रन (ट्रेविस हेड 39 नाबाद; रवींद्र जडेजा 1/23)

भारत पहली पारी: 83.3 ओवर में 262 ऑल आउट (एक्सर पटेल 74, विराट कोहली 44; नाथन लियोन 5/67)